
शाओमी के सब-ब्रांड रेडमी के दो स्मार्टफोन आज यानि 24 अप्रैल को भारत में लॉन्च होने वाले हैं। Redmi Y3 की लॉन्चिंग की खबर तो पहले से ही है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि रेडमी वाय3 के साथ आज रेडमी 7 को भी लॉन्च किया जाएगा।
रेडमी वाय3 और रेडमी 7 की लॉन्चिंग नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में दोपहर 12 बजे होगी। फोन की खासियतों की बात करें तो रेडमी वाय3 में 32 मेगापिक्सल का सुपर सेल्फी कैमरा मिलेगा।
Redmi Y3 की स्पेसिफिकेशन और संभावित कीमत-
कीमत की बात करें तो Redmi Y3 की कीमत वाय सीरीज के फोन की कीमत के आसपास यानि 10 हजार रुपये के करीब हो सकती है। रेडमी वाय3 की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले मिलेगी, इसके अलावा इसमें डुअल रियर कैमरा, फिंगरप्रिंट सेंसर, 3 जीबी रैम और क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर मिलेगा। फोन में 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे के साथ 4000 एमएएच की बैटरी मिलेगी।
Redmi 7 की कीमत-
आपको याद दिला दें कि Redmi 7 की चीन में शुरुआती कीमत 699 चीनी युआन यानि करीब 7,100 रुपये है। इस कीमत में 2GB रैम के साथ 16 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट मिलेगी।
वहीं इस फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 999 चीनी युआन यानि करीब 10,200 रुपये है।
रेडमी 7 की स्पेसिफिकेशन
फोन में डुअल सिम सपोर्ट, एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित MIUI 10 और 6.26 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1520 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है।
डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है। इस फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर है।