रोमांचक मैच में आईपीएस टीम ने आईएएस को 9 विकेट से हराया

आईपीएस टीमउमंग पाण्डेय

लखनऊ। राजधानी के इकाना इन्टरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आईएएस और आईपीएस के बीच एक टी20 मैच खेला गया। मुकाबले में आईपीएस टीम ने आईएएस को 9 विकेट से हराते हुए मैच अपने नाम कर लिया। मैच में आईपीएस टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। विजेता टीम को यूपी पुलिस के डी.जी.पी सुलखान सिंह ने ख़िताब देकर सम्मानित किया।

इकाना इन्टरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आईएएस और आईपीएस के बीच बेहद ही रोमांचक टी20 मैच देखने को मिला। मुकाबले में आईपीएस टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए आईएएस ने आठ विकेट के नुकसान पर आईपीएस के सामने 144 रनों का टारगेट रखा। इस टारगेट का आईपीएस की ओपनिंग जोड़ी ने बड़े की शानदार तकीके से पीछा किया और आखिर में मैच 9 विकेट से अपनी टीम के नाम कर लिया।

आईपीएस की ओर से टीम के कप्तान डी.एस.चौहान ने 46 और अखिल कुमार ने 12 रनों की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा आईपीएस टीम के खिलाड़ी संजीव सुमन ने मैच का हाईएस्ट स्कोर 68 रन बनाए। मैच के बाद आईपीएस टीम के खिलाड़ी संजीव सुमन और आईएएस के गौरांग को बेस्ट बैट्समैन का ख़िताब दिया गया, वहीं आईपीएस श्लोक कुमार और आईपीएस अनुराग यादव को बेस्ट बॉलर का ख़िताब दिया गया। इसके अलावा आईपीएस टीम के कप्तान डी.एस.चौहान और आईएएस विजय आनंद को बेस्ट फील्डर का अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।

LIVE TV