आईआईटी रुड़की मेंतीन दिवसीय वाटर कॉन्क्लेव 2020 का आयोजन

रिपोर्टर : संजय पुंदिर

 

रूड़की: आईआईटी रुड़की और एनआईएच रुड़की द्वारा संयुक्त रूप से तीन दिवसीय वाटर कॉन्क्लेव 2020 का आयोजन किया जा रहा है। जिसको लेकर आईआईटी रुड़की के निदेशक अजीत कुमार चतुर्वेदी और एनआईएच के निदेशक डॉक्टर शरद जैन ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया। प्रेस को संबोधित करते हुए आईआईटी रुड़की के निदेशक अजीत कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि 26 फरवरी से 28 फरवरी तक आईआईटी रुड़की में वाटर कॉन्क्लेव आयोजन कर रहे हैं।

इस कार्यक्रम में भारत सरकार के जलशक्ति मंत्रालय के सचिव उपेंद्र सिंह  मुख्यातिथि के तौर पर पहुचेगे और अपने विचार साझा करेंगे। साथ ही साथ महानिदेशक एनएमसीजीए और अध्यक्ष सीडब्ल्यूसी सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी कॉन्क्लेव में अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज कराएंगे।

ये भी पढ़े : टोकन जारी होने के बाद भी नहीं बिका धान, किसानों ने नेशनल हाईवे किया जाम

साथ ही साथ इस कार्यक्रम के दौरान संयुक्त राज्य अमेरिका,कनाडा,स्पेन,जर्मनी,जापान,नीदरलैंड, यूके,ऑस्ट्रेलिया,ऑस्ट्रिया,इटली के अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञ और इसरो जैसे शीर्ष राष्ट्रीय संस्थानों के विशेषज्ञ अपने ज्ञान और अनुभवों को साझा करेंगे।

ये भी पढ़े :लंबी बैटरी और दमदार फीचर्स से लैस है Samsung Galaxy M31, जानिए क्यों है इतना खास

तेईस विदेशी तथा भारत के ग्यारह विशेषज्ञ मुख्य चर्चा में भाग लेंगे। 3 दिवसीय इस कॉन्क्लेव के दौरान विचार-विमर्श में कई महत्वपूर्ण विषयों को शामिल किया जाएगा।

ये भी पढ़े :सीतापुर में जिंदगी की जंग हारा बोरवेल में गिरा अनुज

इसमें मुख्य रूप से बाढ़ सूखा तथा उनका प्रबंधन पर चर्चा होगी।इस कार्यक्रम का फोकस “हाइड्रोलॉजिकल एस्पेक्ट्स ऑफ क्लाइमेट चेंज” पर होगा।वर्तमान में जलवायु परिवर्तन और जल संसाधनों पर इसका प्रभाव सबसे महत्वपूर्ण वैश्विक पर्यावरणीय चुनौती है।

LIVE TV