
Report-brajesh panth
ललितपुर- ललितपुर में अबैध सम्बन्धो के शक में एक युवक ने अपनी पत्नी पर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। परिजनों ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे गम्भीर हालात में मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर किया गया है।
पूरा मामला थाना जाखलौन क्षेत्र अंतर्गत पिपरिया बंशा गांव का है। बताया गया है महिला और उसके पति के बीच महिला के किसी दूसरे युवक से अबैध संबंध के शक को लेकर दोनों में जमकर विवाद हुआ । विबाद इतना बढ़ गया कि पति ने पत्नी के ऊपर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया और मौके से फरार हो गया।
जिला अस्पताल में महिला की मौत पर हंगामा और तोड़फोड़, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया आरोप
वही पीडिट महिला के ससुर ने बहु को गंभीर हालात में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। इस दौरान अस्पताल के इमरजेंसी बार्ड में पीडिट महिला ने मजिस्ट्रेट को व्यान देकर आरोपी पति पर कार्यवाई की मांग की है। घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी है जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।