जिला अस्पताल में महिला की मौत पर हंगामा और तोड़फोड़, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया आरोप

Reporter – Faheem khan

रामपुरः यूपी के रामपुर में जिला महिला अस्पताल में महिला की मौत पर हंगामा और तोड़फोड़ की गई। परिजनों ने चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। हंगामा होता देख डॉक्टर और कर्मचारी वहां से भाग निकले । सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन तब तक हंगामा कर रहे लोग वहां से चले गए। अस्पताल में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। पुलिस ने महिला सीएमएस की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

शहर के मुहल्ला बगीचा ऐमना निवासी कासिम अली की स्वार क्षेत्र के रतनपुरा गांव से शादी हुई थी। तीन दिन पहले उसकी पत्नी रुकसार ने बच्ची को जन्म दिया था। बीती शाम को रुकसार की हालत बिगड़ने लगी। उसे सांस लेने में परेशानी हो रही थी। परिजनों ने जिला महिला अस्पताल में भर्ती करा दिया, लेकिन शाम को करीब आठ बजे रुकसार की मौत हो गई। इससे परिजन भड़क गए।

उन्होंने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। कुछ ही देर में मौत की सूचना पर और भी परिजन-रिश्तेदार अस्पताल पहुंच गए।अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा हो गई और हंगामा कर दिया। आरोप है कि इस बीच अस्पताल में कर्मचारियों से मारपीट और तोडफोड़ भी की गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। कर्मचारी और चिकित्सक मौके से खिसक लिए। उत्तेजित लोग काफी देर तक हंगामा करते रहे।

गैंगरेप पीड़िता द्वारा आत्महत्या किये जाने के मामले में नया मोड़ , हुआ ये नया खुलासा

सूचना पर अस्पताल चौकी की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। कुछ ही देर में शहर कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई, लेकिन तब तक हंगामा कर रहे लोग खिसक गए। उनका कहना था कि अस्पताल में अव्यवस्था का बोलबाला है। गंभीरता से इलाज नहीं किया गया।

LIVE TV