अवैध खनन के आरोपों पर बृजभूषण शरण सिंह बयान, कहा- मेरे खिलाफ फैलाई जा रहीं गलत खबरें
महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें बढ़ गयी हैं। खबरों के मुताबिक, NGT ने गोंडा के सांसद द्वारा अवैध रेत खनन, ओवरलोडेड ट्रकों को अवैध रूप से चलवाने के आरोपों की जांच के लिए संयुक्त कमेटी को आदेश दे दिया है कमेटी को 7 नवंबर तक रिपोर्ट दाखिल करने को कहा गया है,वहीं, बीजेपी सांसद ने इस खबर का खंडन करते हुए इसे गलत बताया।
उन्होंने मीडिया के साथियो से आग्रह किया है कि गोंडा जिला प्रशासन, खनन विभाग उत्तर प्रदेश और पुलिस विभाग से इसकी जानकारी प्राप्त करें उसके बाद खबरों को चलाएं। वहीं खबरों के मुताबिक NGT से शिकायत की गई थी कि गोंडा में अवैध रेत खनन, ओवरलोडेड ट्रकों के चलने से परिवहन और पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है , जिसके बाद एनजीटी ने अवैध खनन, 700 ट्रकों के परिवहन पर रोक लग दी। एनजीटी को बताया गया कि तीन गांवों में अवैध खनन हो रहा है… और यहां से निकाले जा रहे खनिज अवैध रूप से बेचे जा रहे हैं। इसके अलावा खनन के चलते सड़क और पुल को भी नुकसान पहुंचा है। शिकायत मिलने के बाद एनजीटी ने पर्यावरण मंत्रालय, प्रदूषण अधिकारियों और गोंडा के डीएम को संयुक्त जांच के आदेश दिए है। जिसकी रिपोर्ट नवंबर तक आने की उम्मीद है। बतादें नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने इस मामले में रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को नोटिस जारी किया है एनजीटी की ओर से अवैध खनन के कारण पर्यावरण को नुकसान मामले में उन्हें आरोपी माना गया है कई विभागों की ओर से भी उन पर कार्रवाई और शिकंजा कसे जाने की चर्चा है।