एम्स में अरुण जेटली की तबियत बेहद नासाज, ECMO और IABP सपोर्ट पर रखा गया

पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की हालात अभी भी नासाज बनी हुई है। सभी नेता लगातार दिल्ली के एम्स अस्पताल में उनसे मिलने के लिए पहुंच रहे हैं। अरुष जेटली एम्स के कार्डियो-न्यूरो सेंटर में भर्ती हैं जहां पर उनकी हालात नाजुक बनी हुई है। उन्हें एक्स्ट्राकोर्पोरियल मेंब्रेन ऑक्सिजनेशन (ECMO) और इंट्रा-एओर्टिक बैलून पंप (IABP) सपोर्ट दिया गया है।

अरुण जेटली

आपको बता दें कि अरुण जेटली को फेफड़ों से संबंधित बीमारी है जिस वजह से उन्हें ईसीएमओ पर रखा गया है। इससे मरीज के शरीर में ऑक्सीजन पहुंची जाती है।

इससे पहले केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह अरुण जेटली का हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी रविवार देर शाम जेटली को देखने एम्स अस्पताल पहुंचे थे. वहीं अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह भी अरुण जेटली का हालचाल जानने एम्स जा सकते हैं.

इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी उन्हें देखने एम्स पहुंचे. अरविंद केजरीवाल ने अरुण जेटली के परिजनों से हालचाल लिया. अरुण जेटली को 9 अगस्त को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था और वहां उनका इलाज चल रहा है. इलाज के साथ ही उनके लिए दुआओं का दौर भी जारी है. शनिवार को अरुण जेटली के जल्द स्वस्थ होने के लिए हवन किया गया.

भारत से व्यापार बंद करने के बाद पाकिस्तान की हालत पतली, जीवन रक्षक दवाएं भी नहीं हो रहीं नसीब

विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने ट्वीट किया, ‘देश के प्रख्यात विधिवेत्ता, राजनेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रभु से कामना करते हैं.’

वहीं, शनिवार को अरुण जेटली का हाल जानने वालों का एम्स में तांता लगा रहा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और रेल मंत्री पीयूष गोयल ने एम्स पहुंचकर अरुण जेटली का हाल जाना. साथ ही अरुण जेटली की हालत पर डॉक्टरों से बातचीत भी की.

 

LIVE TV