अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर पुलिस ने किया बलवा ड्रिल 

Report-आदर्श त्रिपाठी/Hardoi  

राम जन्म भूमि के सप्रीम कोर्ट के आने वाले निर्णय के मद्देनजर हरदोई पुलिस ने सुरक्षा के इंतजामों की तैयारी शुरू कर दी है। दंगे और भीड़ से निपटने के लिए पुलिस द्वारा बलवा ड्रिल का आयोजन किया है। बलवा ड्रिल के आयोजन के दौरान पुलिस के थानेदारो को टियर गन को चलाने का अभ्यास परखा गया ।

mock drill in hardoi

उग्र भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस के थानेदारो की मुस्तैदी परखी गयी। गनीमत रही की पुलिस के बलवा ड्रिल के दौरान पुलिस के थानेदार कामयाब नजर आये। हालांकि टियर गैस के धुवे से पुलिस लाईन के आसपास से गुजरने वाले आम लोगो को जरूर दिक्कत हुई और लोगो के आंसू निकलते नजर आये।

गाजियाबाद इंदिरापुरम पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 25-25 हजार दो इनामी बदमाश गिरफ्तार

यह तस्वीरें हरदोई के पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड की है जहा आज बलवा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में सभी थानों से थाना प्रभारियों को बुलाया गया था और उनके दंगा और बलवा से निपटने के लिए कौशल का निरीक्षण भी किया गया।

बलवा ड्रिल के दौरान थानेदार को अपर पुलिस अधीक्षक और आर आई पुलिस लाईन ने थोड़ी बहुत नसीहत की घुट्टी जरूर पिलाई । हालकि टियर गन चलाने में बलवा ड्रिल में आये थानेदार कामयाब रहे। बलवा ड्रिल के दौरान पुलिस के जवानो को बलवाइयों से निपटने और तैयारी का पूरा अभ्यास कराया गया।

LIVE TV