
REPORT – जावेद चौधरी/गाजियाबाद
गाजियाबाद पुलिस और बदमाशों के बीच एक बार फिर मुठभेड़ हुई है। गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम इलाके के कानावनी गांव के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। पुलिस अपनी रूटीन चेकिंग कर रही थी तभी उन्हें दो संदिग्ध लोग स्कूटी से आते दिखाई दिए।
लिहाजा पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया। लेकिन दोनों बदमाश पुलिस से बचने के लिए भागने लगे और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
फायरिंग होता देख पुलिस ने बचाव के लिए बदमाशों पर फायरिंग की जिसमें सन्नी नामक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर सड़क पर गिर गया। जिसके बाद पुलिस ने बदमाश को पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया है और साथ ही उस पर निगरानी की जा रही है।
दूसरी ओर दूसरा बदमाश आकाश का पुलिस ने लगातार पीछा किया और कुछ दूर जाकर पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों बदमाशों पर 25 हजार रूपए का इनाम घोषित था। यह दोनों बदमाश हत्या कर लूटपाट किया करते थे।
अब Jio ने भी बंद किए अपने ये दो सस्ते डाटा पैक , Jio यूजर्स को लगा बड़ा झटका…
हाल ही में इन्होंने गाजियाबाद के गोविंदपुरम इलाके में एक पंकज धवन नामक व्यक्ति की हत्या कर उसे सोने चांदी के जेवरात और पैसे और स्कूटी लूट ली थी। जिसके बाद से ही गाजियाबाद एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था।
पुलिस ने इनके पास से नकदी के साथ साथ हत्या कर लूटपाट किए हुए सोने चांदी के जेवरात और चोरी की स्कूटी भी बरामद की है। पुलिस ने इनके पास से मृतक का पासपोर्ट और उसके स्कूटी भी बरामद की है।