अमेरिका ओपन : क्वार्टर फाइनल में वीनस से भिड़ेंगी क्वितोवा

अमेरिका ओपनन्यूयॉर्क। बड़ा उलटफेर करते हुए चेक गणराज्य की टेनिस खिलाड़ी पेट्रा क्वितोवा ने तीसरी विश्व वरीयता प्राप्त गार्बिने मुगुरुजा को मात देकर साल के चौथे ग्रैंड स्लैम-अमेरिका ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में अब क्वितोवा का सामना अमेरिका की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी वीनस विलियम्स से होगा।

इस महान कप्तान पर भारी पड़े कोहली, खतरे में है सचिन का ये रिकॉर्ड

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 14वीं विश्व वरीयता प्राप्त क्वितोवा ने स्पेन की दिग्गज मुगुरुजा को 7-6(3), 6-3 से मात दी।

क्वितोवा ने अब तक अपने करियर में दूसरी बार अमेरिका ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है।

अपनी जीत के बाद क्वितोवा ने कहा, “मैं इस टूर्नामेंट में बिना किसी उम्मीद के आई हूं। मैं इसमें पहले से अधिक रूप से आनंद के साथ खेल रही हूं।”

मुगुरुजा ने अपने बयान में कहा, “उन्होंने इस मैच में अपना हर प्रयास किया है। इस स्तर पर खेलना यादगार है।”

विजय रथ पर सवार टीम इंडिया ने किया श्रीलंका का सूपड़ा साफ़, सीरीज पर जमाया 5-0 से कब्ज़ा

LIVE TV