Birthday Special : अमिताभ के बिग बी बनने की पीछे ये थी वजह
मुंबई : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने जन्मदिन से एक दिन पहले अपने परिवार के साथ दुर्गा पूजा में शामिल हुए. अमिताभ का जन्म 11 अक्टूबर 1942 में यूपी के इलाहाबाद में हुआ था.
यह भी पढ़ें; आपको पसंद नहीं होगा, लेकिन ऋतिक के लिए लकी है ये शहर
आज अमिताभ करियर के जिस मुकाम पर हैं. वह वाकई काबिले तारीफ है. लेकिन सक्सेस की इस मंजिल तक पहुंचने के पीछे अमिताभ का अथक परिश्रम है. उन्होंने अपने करियर और जीवन के उतार-चढ़ाव पर कभी हार नहीं मानी. यही वजह है कि जिस उम्र में बॉलीवुड के कई एक्टर्स आराम फरमा रहे हैं, वहीं बिगबी हिट फिल्में दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें; अब रणबीर, अनुष्का और ऐश्वर्या ने लिया राज ठाकरे से पंगा
अमिताभ की पहली हिट फिल्म ‘जंजीर’ थी जिसके बाद उन्होंने मुड़कर नहीं देखा.
अमिताभ बच्चन और रेखा की अधूरी कहानी
बॉलीवुड में जब भी हिट जोड़ियों का जिक्र होता है. तब अमिताभ और रेखा का नाम जरुर आता है. अमिताभ और रेखा ने पहली बार फिल्म ‘दो अनजाने’ में साथ काम किया था. उसके बाद इनकी हिट जोड़ी ‘मुकद्दर का सिकंदर’, सुहाग, मि. नटवरलाल, गंगा की सौगंध, नमक हराम, खून पसीना में साथ काम किया. फिल्मों में एक-दूसरे के साथ प्यार का किरदार निभाते निभाते इन्हें असल जिंदगी में भी प्यार हो गया.
यह भी पढ़ें; शाहरुख की फिल्म से माहिरा खान आउट
अमिताभ और रेखा के प्यार के चर्चे अब खुलेआम होने लगे थे. लेकिन ये रिश्ता शादीशुदा अमिताभ की लाइफ में उथल-पुथल मचाए हुआ था.
यह भी पढ़ें; Birthday Special : रेखा की मांग का सिंदूर आज भी एक राज
फिल्म ‘कुली’ की शूटिंग के दौरान हुए हादसे ने दोनों की राहें अलग कर दी थी.
आखिरी बार इन दोनों एक्टर्स ने फिल्म ‘सिलसिला’ में साथ काम किया था. इस फिल्म के बाद यह कपल रील से रियल लाइफ में कभी साथ नहीं दिखा.
उम्र का वो दौर भी बीत गया. अमिताभ अपने करियर और फैमिली में बिजी हो गए.
बीते दिनों ही अमिताभ की फिल्म ‘पिंक’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है.