बहुत मचाई लूट अब जनता लेगी हिसाब, चाचा-भतीजा का बहुत चला है राज

अमित शाहमथुरा। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह ने मथुरा में उत्तर प्रदेश की सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (एसपी) की सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सपा की सरकार में चाचा-भतीजा ने खूब लूट मचाई है। उनके होते हुए प्रदेश का विकास नहीं हो सकता।

यूपी के मथुरा के नगला चन्द्रभान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्मशती महोत्सव में भाग लेने आए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने पंडित दीनदयाल जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके चित्रपट पर दीपोज्जलन करने के बाद जनसभा को संबोधित किया।

इस दौरान मथुरा से बीजेपी सांसद और सिनेस्टार हेमामालिनी के अलावा बीजेपी के कद्दावर नेता भी मौजूद रहे। मथुरा के दीनदयाल धाम में आयोजित दीनदयाल जन्मशती समारोह में जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि बीजेपी विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है और पण्डित दीनदयाल उपाध्याय इसकी नींव रखने वाले हैं।

सूबे का विकास चाहिए तो सपा और बसपा को बाहर करो

इस मौके पर अमित शाह ने कांग्रेस, एसपी और बीएसपी को निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार में चाचा-भतीजे के झगड़े ने विकास कार्यों को प्रभावित कर दिया। उन्होंने कहा, “बीस सालों में अन्य प्रदेश कहां पहुंच गए और उत्तर प्रदेश जहां का तहां रह गया। चाचा-भतीजे की सरकार प्रदेश को विकास की राह पर नहीं ले जा सकती। केंद्र की सरकार हर 15 दिन में गरीबों के लिए योजना बना रही है। प्रदेश में सरकार बनी तो गरीबों की होगी।”

इस दौरान यूपी बीजेपी के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने प्रदेश की एसपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार गरीबों का दर्द अच्छी तरह जानती है। उत्तर प्रदेश में इन दिनों कुशासन है। अगर यूपी की जनता 2017 में बीजेपी को मौका दे तो प्रदेश में उत्तम और पंडित दीनदयाल जी विचारिक आदर्श सरकार होगी।

सभा के बाद मीडिया के सवालों का जबाव देते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यूपी में भष्टाचार और गुंडागर्दी करने वालों का आंतक मचा हुआ है। प्रदेश की जनता बेहाल है और ये सरकार की विदाई का समय है। भारतीय जनता पार्टी इस सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है।

LIVE TV