
गोरखपुर: शहर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और योगी आदित्यनाथ के रोड शो से पहले प्रशासन ने बीजेपी के झंडे और पोस्टर उतरवा दिए| पुलिस का तर्क था कि चुनाव आयोग से इसकी इजाजत नहीं है|
जिसके बाद पुलिस और भाजपा समर्थकों के बीच झड़प शुरू हो गई| लोगों का कहना था कि ये झंडे और पोस्टर नहीं उतारे जा सकते| इस बीच एक और समस्या नही देखने को मिली जब रोड शो में आगे रहने को लेकर भाजपा के ही दो कार्यकर्ता आपस में भीड़ गये|
अमित शाह और योगी का रोड शो
माहौल की गर्मी को देखते हुए पुलिस तुरंत हरकत में आई और मामले को शांत कराया| हालाँकि, इस बीच कुछ कार्यकर्ताओं को हल्की छोटें आने की भी खबर मिली है| योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से सांसद हैं और यह रोड शो करीब पांच किलोमीटर तक का होगा|
बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री अनिल जैन के बीच-बचाव के बाद वे शांत हुए| उन्होंने प्रशासन से अपील की कि रोड शो के कार्यकर्ताओं के सख्ती से न पेश आए|