
आज के समय में हर दूसरा इंसान इन्टरनेट का आदी हो चुका हैं। बतादें की कुछ भी हो युवा पीढ़ी हो या फिर बुजुर्ग हर कोई इन्टरनेट का इस्तेमाल बखूबी करना सीख गया हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं की ये इन्टरनेट का इस्तेमाल आपके लिए सबसे ज्यादा हानिकारक हो सकता हैं।

बतादे की इस प्लेटफॉर्म के जरिए लोगों को शॉपिंग करने से लेकर पैसा ट्रांसफर करने की सुविधा मिलती हैं। लेकिन हैकर्स इस प्लेटफॉर्म का गलत उपयोग कर यूजर्स के डाटा लीक और चोरी करते हैं। इतना ही नहीं लोगों को ब्लैकमेल भी किया जाता हैं।
फेसबुक एनालिटिका एक ऐसा मामला सामने आया था, जिसमें लाखों यूजर्स के डाटा को लीक करने के साथ बेचा गया था। वही दूसरी तरफ दिग्गज गूगल और मोजिला फायरफॉक्स जैसी कंपनियों ने डाटा लीक से जुड़ी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए कई कड़े कदम उठाएं हैं।
अमेरिका की टेक कंपनी मोजिला ने अपने लेटेस्ट वर्जन में यूजर्स के डाटा को सुरक्षित रखने के लिए कई खास फीचर्स दिए हैं, जिनमें सोशल ट्रेकिंग प्रोटेक्शन, प्रिवेसी प्रोटेक्शन और पासवर्ड मैनेजमेंट टूल शामिल हैं। इन फीचर्स से डाटा चोरी या लीक होने की घटनाओं को रोका जा सकेगा।
खबरों के मुताबिक इसके साथ ही अधिकारियों ने जर्मन सरकार को मोजिला फायरफॉक्स इस्तेमाल करने की सलाह दी है। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि गूगल क्रोम और अन्य ब्राउजर में डाटा ट्रेकिंग पर रोक लगाने के लिए ज्यादा फीचर्स मौजूद नहीं हैं।