
 जब किसी को भी यह पता चलता है कि उसके पार्टनर का किसी और के साथ अफेयर चल रहा है तो सभी की लाइफ में बवंडर आ जाता है. लेकिन कुछ लोगों की ऐसी फितरत होती है कि वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं. अफेयर के शौकीन लोगों के लिए एक अफेयर आइलैंड बनाया गया है, जहाँ कोई भी किसी से अफेयर कर सकता. इस आइलैंड पर अजनबियों से भी अफेयर किया जा सकता है.
जब किसी को भी यह पता चलता है कि उसके पार्टनर का किसी और के साथ अफेयर चल रहा है तो सभी की लाइफ में बवंडर आ जाता है. लेकिन कुछ लोगों की ऐसी फितरत होती है कि वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं. अफेयर के शौकीन लोगों के लिए एक अफेयर आइलैंड बनाया गया है, जहाँ कोई भी किसी से अफेयर कर सकता. इस आइलैंड पर अजनबियों से भी अफेयर किया जा सकता है.
अफेयर आइलैंड पर लोगों की आँखों पर पट्टी बांध कर लाया जाता है. ताकि कोई भी इस जगह का रास्ता न जान सकें. यह आइलैंड पूरी तरह से गुप्त है और आम लोगों का यहाँ पहुँच पाना संभव नहीं है. ये जगह पूरी तरह से प्राइवेट है, यहाँ पर किसी तरह का कोई डिस्टर्बेंस नहीं होता है.
यहां पहुंचने के लिए वीसा या पासपोर्ट की जरूरत नहीं है. यहाँ आने के लिए कोई पब्लिक कन्वेंस या रास्ता नहीं है. लोगों को यहां हेलिकॉप्टर से लेकर जाया जाता है.
इस जगह को पूरी तरह से गुप रखा गया है. यहाँ पर आए लोगों को प्राइवेट अपार्टमेंट दिया जाता है. इस अपार्टमेन्ट में सभी लक्ज़री सुविधाएँ होती है. यहाँ चारों समुन्दर है और यहाँ पर किसी भी तरह की कोई मनाही नहीं है. आप जो चाहे कर सकते है और जिसके साथ चाहे उसके साथ अफेयर कर सकते है.
 
 





