अनुष्का शर्मा ने की ऐसी हरकत कि लोग हैरान रह गए सब, देखें Video
मुंबई.मैडम तुसाद म्यूजियम सिंगापुर ने अनुष्का शर्मा का एक दिलचस्प वीडियो जारी किया है, जिसमें एक्ट्रेस स्टैच्यू देखने आए फैन्स को डरा रही हैं.
दरअसल बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने हाल ही में सिंगापुर के मैडम तुसाद म्यूजियम में अपने वैक्स स्टैच्यू (मोम के पुतले) को अनवील किया. सिंगापुर के मैडम तुसाद म्यूजियम में हफ्ते भर पहले अनुष्का ने स्टैच्यू का अनावरण शानदार तरीके से किया.
दिलचस्प ये है कि यह स्टैच्यू बात करती है और अनुष्का देश की पहली स्टार हैं, जिनका टॉकिंग स्टैच्यू बनाया गया है.
https://www.instagram.com/p/Bqvx8ZZh_BP/?utm_source=ig_embed
अनुष्का शर्मा को आमतौर पर आपने सीरियल लुक में देखा होगा. लेकिन वह असल जिंदगी में प्रैंक्स्टर हैं. इसका अंदाजा आप उनके लेटेस्ट वीडियो से लगा सकते हैं. दरअसल, सिंगापुर में जब कोई फैन अनुष्का शर्मा के स्टैच्यू के साथ सेल्फी लेना चाहता था, उस वक्त एक्ट्रेस ने उन्हें जमकर डराया.
पुतले के बारे में अनुष्का ने कहा, “मुझे खुशी है कि मैडम तुसाद सिंगापुर में पहली बार मेरा बोलने वाला मोम का पुतला लगाया गया है. मैं लगातार प्यार और समर्थन के लिए आभारी हूं.”
पूर्व प्रेमिका को नए करियर के लिए प्रेरित कर रहे पेने
बता दें, सिंगापुर के मैडम तुसाद म्यूजियम में काजोल, शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित, करीना कपूर खान और रणबीर कपूर जैसे दिग्गज सितारों के बाद अब अनुष्का शर्मा का भी मोम का पुतला लगाया गया है.
बता दें, अनुष्का शर्मा इन दिनों फिल्म ‘जीरो’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं. फिल्ममेकर आनंद एल राय की ‘जीरो’ में अनुष्का के अलावा शाहरुख खान और कैटरीना कैफ भी अहम किरदार में दिखेंगे.