अगर आप भी कर रहे हैं एयर इंडिया से सफ़र, तो आपकी जिंदगी भी है खतरे में…
एयर इंडिया से यात्रा करनेवाले मुसाफिर सावधान हो जाएं। एयर इंडिया के करीब 700 पायलट के समूह ने कहा है कि आसमान में विमान उड़ाते समय वे बेहद तनाव में रहते हैं जिससे विमान की सुरक्षा पर असर पड़ सकता है।
यूनियन की ओर से यह भी कहा गया है कि एयरलाइन मैनेजमेंट वित्तीय घाटे के बहाने अवैध तरीके से लगातार उनकी सेवा शर्तों में बदलाव कर रहा और पिछले बकायों और ओवरटाइम का भुगतान भी रोक रहा है।
बैंककर्मी की चिट्ठी पढ़कर छूट गए राष्ट्रपति और PM मोदी के पसीने, लिया गया ये फैसला…
गिल्ड ने कहा, ‘हम पहले से अपनी सेवा शर्तों और साधारण अधिकारों के लिए कई कानूनी विवादों में फंसे हैं।
ऐसे में हमारा वेतन भी रोक लिया जाए और कंपनी प्रबंधन की सनक के चलते उसमें कमी कर दी जाए तो किसी इंसान के लिए इतने सारे तनाव को विमान के कॉकपिट से बाहर रख पाना मुश्किल है।’ इस गिल्ड में करीब 700 पायलट सदस्य हैं।