“अखिलेश-माया साइकिल-हाथी निशान, मांग रहा हिंदुस्तान” शादी कार्ड पर किया सपा का प्रचार !

रिपोर्ट – राजन गुप्ता

मिर्ज़ापुर: जिस तरह से लोकसभा चुनाव में सभी राजनेता अपनी-अपनी पार्टी और प्रत्याशी को जिताने में लगे हुए हैं और वहीं दूसरी तरफ पार्टी के समर्थक और कार्यकर्ता तरह-तरह से प्रचार प्रसार कर अपनी पार्टी को जीत दिलाने का प्रयास कर रहे हैं |

इसी रेस में एक और महानुभाव शामिल हुए हैं ये ऐसा कोई पहले मामला नहीं है जहां शादी के कार्ड पर किसी ने पार्टी का प्रचार किया हो| ऐसा ही एक मामला मिर्जापुर में सामने आया है जहां समाजवादी पार्टी के समर्थक ने अपने भाई की शादी के कार्ड पर समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह साइकिल के साथ एक स्लोगन भी छपवा कर लोगों से गठबंधन को वोट देने की अपील की है|

मिर्जापुर शहर के कजरहवा मोहल्ले में रहने वाले रमेश यादव जो कि समाजवादी पार्टी के युवजनसभा के प्रदेश सचिव भी हैं उनके भाई सुभाष की शादी 25 अप्रैल को होनी है भाई की शादी के लिए कार्ड छपे तो रमेश ने कार्ड के ऊपर समाजवादी पार्टी का चुनाव चिन्ह साइकिल और एक स्लोगन “अखिलेश-माया साइकिल-हाथी निशान मांग रहा हिंदुस्तान” छपवा दिया है ।

 

जज्बे को सलाम! अपनी बचत के पैसों से इस पुलिसवाले ने बदल दिया ग्रामीण बच्चों का भविष्य…

 

अब रमेश जब अपने रिश्तेदारों और परिचित लोगों को कार्ड देने उनके घर पहुंचते हैं तो शादी में आने के साथ-साथ चुनाव चिन्ह साइकिल पर वोट देने की की बात बताना नहीं भूलते।

उन्होंने लोगों से अपील की है कि जो लोग भी हमारे यहां शादी में आए शगुन ना दे कर के चुनाव के दिन में साइकिल के बटन दबाने का वादा करके जाएं|

राजनीति में किसी का कोई धर्म नहीं है अपने अपने फायदे के लिए नेता गण पहले एक दूसरे को गाली देते हैं और फिर गले मिल जाते हैं अभी 2017 का चुनाव में बसपा का नारा था “चढ़ गुंडों की छाती पर बटन दबेगा का हाथी पर ”

अब वही हाथी वाली पार्टी सपा के गठबंधन करके साइकिल साइकिल के सहारे अपनी नैया पार लगाने का प्रयास कर रही हैं।
ऐसा ही मामला देवरिया में हो चुका है जहां मोदी जी का समर्थन करने की बात कही गयी थी कार्ड में |

 

LIVE TV