जज्बे को सलाम! अपनी बचत के पैसों से इस पुलिसवाले ने बदल दिया ग्रामीण बच्चों का भविष्य…

नई दिल्ली : लेह में रहने वाले एक पुलिसवाले ने एक ऐसा काम किया जिसे सुनकर आपको उसे सैल्यूट करने का मन करेगा। 43 साल के Tsewang Dorjey गांव के बच्चों के लिए स्कूल खोलना चाहते थे। वो इसके लिए सालों से पैसे जमा कर रहे थे। आखिरकार उनका ये सपना पूरा हुआ।

पहले शेरा गांव के बच्चों के उनके घरवालें स्कूल नहीं भेजते थे क्योंकि उनके गांव में कोई स्कूल नहीं था और शहर जाने का रास्ता बहुत कठीन था। इस स्कूल के शुरू होने के बाद गांव के सारे बच्चे यहां पढ़ने आते हैं।

ये अंग्रेजी माध्यम स्कूल है। लोगों का कहना है कि Tsewang ने उनकी जिंदगी बदल दी है। Twesang का कहना है कि मैंने Jammu से science से graduation किया है। उन्होंने बताया कि वो shara में एक NGO के साथ 5 साल काम भी कर चुके हैं। फिर उन्हें J&K में पुलिस की नौकरी मिल गई।

जानिए भारत में शुरू हुई एवेंजर्स की प्री-बुकिंग, देश के कई शहरों में देख सकते हैं फिल्म

साल 2007 में उन्होंने इस स्कूल की शुरुआत की। उस वक्त उनके स्कूल में सिर्फ 30 बच्चे ही पढ़ते थे। स्कूल में एक छोटा सा प्लेग्राउंड भी है। स्कूल में तीन टीचर है। कभी-कभी टाइम निकलाकर वो खुद भी बच्चों को पढ़ाने आते हैं।

LIVE TV