अखलाक के हत्यारोपी की जेल में मौत से फिर सुलगा दादारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के दादरी कांड में अखलाक की हत्या करने के आरोप में एक नामजद आरोपी रवि की अस्पताल में मौत हो गयी, जिसके बाद से बिसाहडा गांव में तनाव का माहौल व्याप्त है।

अखलाक

यूपी के दादरी कांड के नामजद आरोपी रवि की हत्या हो गयी थी। जिसके बाद से दादरी के गांव में तनाव का माहौल है। बिगड़े हालात के चलते गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

रवि की मौत के बाद डॉक्टरों ने परीक्षण कर मौत की वजह गुर्दे और फेफड़े फेल होना बताया था। जबकि परिवार के मुताबिक, पुलिस ने पीट-पीटकर रवि की हत्या की है।

वहीँ रवि की मौत से गांव के लोगों में गुस्सा है, जिसके चलते गांववालों ने यूपी सरकार के खिलाफ मोर्चा निकाला था। जुलूस में लोगों ने अख़लाक़ के भाई जान मोहम्मद की गिरफ़्तारी की मांग की थी।

वहीँ क्षेत्र में मौजूद पुलिस ने लोगों को समझाने का काम भी किया। रवि की जांच करने वाले एलएनजेपी अस्पताल के डॉक्टर जे.सी. पासी ने बताया कि, उसे बहुत बुरी अवस्था में लाया गया था। उन्होंने आगे बताया कि, उसके गुर्दे काम नहीं कर रहे थे। ब्लड शुगर का लेवल भी कम था, जिसके चलते रवि की मौत हो गयी।

गौरतलब है कि, रवि गौतमबुद्ध नगर के जिला कारागार में बंद था। दादरी के गांव के युवक रवि की जेल में हुई मौत के बाद आक्रोशित गांववालों ने जेलर का पुतला फूंका है। भीड़ में जेलर डीएस मुकुंद के लिए काफी आक्रोश है।

LIVE TV