रुस्‍तम के बाद अब अगले साल 15 अगस्‍त को ‘क्रैक’ करने की तैयारी में अक्षय

अक्षय कुमारमुंबई : अक्षय कुमार ने रुस्तम की सफलता के बाद अपनी अपकमिंग फिल्म ‘क्रैक’ का फर्स्ट लुक अपने फैंस के लिए ट्विटर पर शेयर किया है. साथ ही अक्षय ने फिल्म की रिलीज़ डेट के बारे में भी बताया है.

यह फिल्म 15 अगस्त 2017 को रिलीज़ होगी. फिल्म के फर्स्ट लुक में टूटे हुए चश्में की तस्वीर है. जो बहुत कुछ बयां कर रही है.

यह भी पढ़ें; आज़ाद कंगना ने वीडियो किया लांच

फिल्म के निर्देशक नीरज पांडे हैं. इससे पहले भी नीरज और अक्षय ने ‘बेबी’, ‘रुस्तम’ और ‘स्पेशल 26’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है.

अक्षय कुमार ने किए देशभक्ति के रोल

अक्षय ने कई फिल्मों में देशभक्ति के रोल किए हैं. उन्हें फिल्म इंडस्ट्री का नया भारत कुमार कहा जा सकता है.

 

यह भी पढ़ें; ‘ट्यूबलाइट’ की लद्दाख में शूटिंग खत्म, सलमान ने दी पार्टी

हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म रुस्तम में अक्षय नेवल ऑफिसर का किरदार निभाया है. फिल्म में अक्षय के साथ इलियाना डीक्रुज और ईशा गुप्ता भी थीं.

इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया है.

LIVE TV