आज़ाद कंगना ने वीडियो किया लांच

कंगना रनौतमुंबई : बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत का स्वतंत्रता दिवस मनाने का अनोखा अंदाज सभी को पसंद आएगा. कंगना ने आज़ादी का जश्न मनाने के लिए ‘लव योर कंट्री’ नाम से वीडियो सांग लांच किया है. इस वीडियो में उन्होंने तिरंगे को हाथ में लिया है.

इस गाने में वह आज़ादी को सेलिब्रेट करती नजर आ रही हैं. वीडियो में समाज से जुड़े मुद्दे जैसे रेप, कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह, दहेज को उठाया गया है.

यह भी पढ़ें; ‘ट्यूबलाइट’ की लद्दाख में शूटिंग खत्म, सलमान ने दी पार्टी

कंगना के साथ आम जनता को भी दिखाया गया है.

गाने में हमारी तीनों फोर्स एयरफोर्स, आर्मी और मरीन को शुक्रिया अदा किया गया है.

यह भी पढ़ें; सलमान के साथ फराह नहीं करेंगी काम, वजह कहीं शाहरुख तो नहीं!

यह तीन मिनट का वीडियो है. जिसे सिद्धार्थ शर्मा, पीयूष वास्निक और यश चौहान ने अपनी आवाज दी है.

कंगना रनौत की शॉर्ट फिल्म

कुछ दिनों पहले कंगना ने ‘स्वच्छ भारत मिशन’ पर एक शॉर्ट फिल्म बनाई थी. जिसे बॉलीवुड के महानायक ने सराहा था.

यह भी पढ़ें; असफल लोगों से फराह खान बोलीं, मैं हूँ ना

यह फिल्म मोदी के ‘स्वच्छ भारत मिशन’ पर बेस्ड थी. जिसमें कंगना धन की देवी लक्ष्मी का किरदार निभाती नजर आईं थी.

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=JQxcakOEGfM]

 

LIVE TV