
मुंबई. बॉलिवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन से उनके शुभचिंतकों को गहरा सदमा पहुंचा है। हर कोई सुशांत की मौत की वजह जानना चाहता है मगर इस केस की गुत्थी अभी तक सुलझी नहीं है। आपको बता दें, सुशांत सुसाइड केस की जांच अब सीबीआई के हाथों में है। सीबीआई इस केस से जुड़े हर एक पहलू की जांच बारीकि से कर रही है।

सुशांत के निधन के बाद से उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे लगातार सुशांत के लिए इंसाफ की गुहार लगा रही हैं। आपको बता दें, गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर अंकिता लोखंडे ने अपने घर में गणपति बप्पा को स्थापित किया और एक्ट्रेस ने गणपति बप्पा से सुशांत सिंह राजपूत को इंसाफ दिलाने के लिए दुआ मांगी। अंकिता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर गणपति जी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “आपका घर में स्वागत है, गणपति बप्पा। बप्पा तू सब जानता है। आप और मैं एक बहुत ही खास बॉन्ड शेयर करते हैं। सभी एक साथ आकर अपने पूरे दिल से प्रार्थना करें। सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं। गणपति बप्पा मोरिया। अंकिता के इस पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और सब सुशांत के लिए इंसाफ की बप्पा से प्रार्थना भी कर रहे हैं।