जुबैर ने किया सलमान पर तगड़ा वार, कहा- ‘बीइंग हयूमन’ से बदली छवि

जुबैरमुंबई : मशहूर रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 11 के घर में आए दिन बवाल होता ही रहता है। बिग बॉस के घर से रविवार को बेघर हुए प्रतिभागी जुबैर खान ने शो के मेजबान सलमान खान पर निशाना साधा और कहा कि सलमान ने ‘बीइंग हयूमन’ से अपनी बुरी छवि बदल दी। जुबैर ने कहा, “आप बीइंग हयूमन की बात करते हो। आपने 2002 के कार हादसे के बाद अपनी छवि बदली। क्योंकि आपको बताया गया कि आपकी छवि बुरे लड़के की है। हमारे पास आपकी पूरी खबर है। आप अपने ब्रांड बीइंग हयूमन को लेकर दिखावा करते हैं।”

जुबैर ने कहा, “हम आपके बारे में सब जानते हैं कि आप किसके साथ रहते हो और किस अभिनेत्री के साथ घूम रहे हो।”

जुबैर ने सलमान को बिना अपने बॉडीगार्ड के मिलने की चुनौती दी।

उन्होंने कहा, “आप मुझे कहां बुलाना चाहोगे, बिना बॉडीगार्ड के आना। यदि तुम बॉडीगार्ड के साथ भी आए तो भी चलेगा।”

गौरतलब है कि जुबेर रविवार को बिग बॉस के घर से आउट हो गए थे। घर से बेघर होने के बाद जुबैर ने सलमान के खिलाफ पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई और कहा कि सलमान ने उन्हें सात अक्टूबर की रात वाले एपिसोड में धमकी दी।

यह भी पढ़ें : एक तस्वीर की वजह से शबाना का सोशल मीडिया पर उड़ रहा मजाक

सलमान ने कथित तौर पर शो के एलिमिनेशन एपिसोड में जुबेर को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी। उन्हें बिग बॉस के घर में अन्य सदस्यों के साथ बदसलूकी करने पर उनकी आलोचना की थी, जिस पर जुबेर ने सलमान पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें पता है कि सलमान के किसके साथ संपर्क और संबंध हैं।

जुबेर ने साथ ही दावा किया है कि बिग बॉस पूरी तरह से स्क्रिप्टेड है और यह फेक शो है।

LIVE TV