ZERO का पहला गाना रिलीज, बोले- सबसे बेहतरीन है!

मुंबई.बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान, अनुष्‍का शर्मा और कैटरीना कैफ की आगामी फिल्‍म ‘जीरो’ का उनके फैंस को खा इंतजार है. इस साल की सबसे बड़ी रिलीज में से एक ‘जीरो’ का पहला गाना ‘मेरे नाम तू’ रिलीज हो गया है.

zero

यह एक खूबसूरत रोमांटिक गाना है, जिसे फिल्‍म ‘सैराट’ के लिए प्रसिद्ध म्‍यूजिक डायरेक्‍टर अजय-अतुल ने बनाया है. ऐसे में इस गाने में जितना संगीत कमाल कर रहा है, उतना ही म्‍यूजिकल इसके विजुअल्‍स भी हैं. गाने में पानी की फुहारों से लेकर रंग के बीच अनुष्‍का और शाहरुख नजर आ रहे हैं.

गाने में शाहरुख और अनुष्‍का का रोमांस साफ नजर आ रहा है. भले ही इस गाने में शाहरुख एक छोटे कद वाले शख्‍स के किरदार में दिख रहे हैं, लेकिन इस किरदार में भी रोमांस के बादशाह ने कमाल कर दिया है.

बता दें कि इस फिल्‍म में शाहरुख ‘बउआ’ के किरदार में नजर आने वाले हैं.  फिल्म जीरो अगले महीने 21 दिसंबर को रिलीज होगी. ये बड़े बजट की फिल्म है. फिल्म में किंग खान मेरठ के बउआ सिंह का किरदार निभा रहे हैं जो कद से बौना है. करीब 6 साल बाद किसी फिल्म में शाहरुख, अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ की जोड़ी नजर आएगी. इससे पहले ये तिकड़ी “जब तक है जान” में दिखी थी. फिल्म का ट्रेलर शाहरुख खान के बर्थडे (2 नवंबर) के मौके पर रिलीज किया गया था.

मेलबर्न टी-20: भारत को कामयाबी, ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिरा

LIVE TV