‘इडियट’ नहीं बॉलीवुड का शाहिद करेगा ऐश्वर्या से रोमांस
मुंबर्इ। ऐश्वर्या राय की अपकमिंग फिल्म फन्ने खान से जुड़ी नई खबर सामने आई है। कुछ महीने पहले खबर आई थी कि फन्ने खान से अनिल कपूर और ऐश्वर्या की जोड़ी पर्दे पर वापस दिखेगी। हालांकि अनिल इसमें ऐश्वर्या के साथ रोमांस नहीं करेंगे। अब इस राज़ से पर्दा उठ गया है कि आखिर ऐश्वर्या किसके साथ रोमांस करती नजर आएंगी।
यह भी पढ़ें: सैफ बनें शेफ, टेस्टी ट्रेलर हुआ लॉन्च
फिल्म फन्ने खान से अनिल और ऐश्वर्या की जोड़ी 18 साल बाद पर्दे पर साथ नजर आएगी। एक इंटरव्यू के दौरान अनिल ने बताया था कि फिल्म के कई सीन में वह एंश्वर्या के साथ नजर आएंगे लेकिन दोनों के बीच कोई रिश्ता नहीं हैं।
इंटरव्यू में दिए इस बयान के बाद साफ हो गई थी कि फिल्म में अनिल और ऐश्वर्या का रोमांस नहीं दिखेगा। इस बीच इस फिल्म के लिए बॉलीवुड के कई स्टार्स का नाम सामने आया लेकिन किसी भी नाम पर मुहर नहीं लग पा रही थी। लिस्ट में राजकुमार राव, विक्की कौशल और अक्षय ओबेरॉय का नाम शुमार हो चुका था।
यह भी पढ़ें: #Birthdayspecial: न लुक न बॉडी फिर भी इंडस्ट्री के खान को टक्कर दे रहा ये एक्टर
बीते दिनों आई खबर के मुताबिक ऐश्वर्या के अपोजिट नजर आने वाले लीड एक्टर के नाम का खुलासा हुआ था। ऐश्वर्या के अपोजिट आर माधवन नजर आने वाले थे। अब इस खबर पर विराम लगता नजर आ रहा है। नई खबर के मुताबिक इस फिलम में ऐश्वर्या के अपोजिट आरमाधवन नहीं राजकुमार राव रोमांस करते दिखेंगे। राकेश ओम प्रकाश मेहरा द्वारा डायरेक्ट इस फिल्म फन्ने खान में ऐश्वर्या के अपोजिट राजकुमार राव नजर आएंगे।