आवाज बनेगी आपका पासवर्ड, होंगे ट्रांजैक्शन और मोबाइल पेमेंट
नई दिल्ली| तकनीक की दुनिया में एक नया धमाका हुआ है. इसके मुताबिक़ अब सिर्फ आपकी आवाज से ट्रांजैक्शन और मोबाइल पेमेंट जैसे काम हो सकेंगे. मोबाइल पेमेंट फोरम ऑफ इंडिया (एमपीएफआई) वायस बेस्ड ऑथेंटिकेशन को लाने की तैयारी कर रहा है. एमपीएफआई एक थिंक टैंक है, जो मोबाइल पेमेंट सिस्टम को लेकर सॉल्यूशन देता है.
आवाज से ट्रांजैक्शन होगा
इस फीचर से लोगों के लिए मोबाइल से पेमेंट करना काफी आसान हो जाएगा. ये उन लोगों के लिए भी काफी मददगार होगा, जिन्हें फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन की जरूरी जानकारी नहीं है.
पॉलिटिकल विज्ञापन पर फेसबुक का एक्शन, देनी होगी पूरी जानकारी
एमपीएफआई के चेयरमैन गौरव रैना की मानें तो भविष्य में बुजुर्ग लोग अन्य तरह की टेक्नोलॉजी के साथ सहज नहीं हो सकते हैं. वॉयस बेस्ड अथेंटिकेशन की डिजाइनिंग को लेकर प्रयास शुरू हैं. हमारा फोकस इस तरह के फीचर डेलवप करने पर है.
यामाहा ने पेश की तीन पहियों वाली सुपरबाइक, बैलेंसिंग के मामले में सबको करेगी पीछे
एमपीएफआई, इंस्टीट्यूट फॉर डेवलपमेंट एंड रिसर्च इन बैंकिंग टेक्नोलॉजी, हैदराबाद और रूरल टेक्नोलॉजी बिजनेस इनक्युबेटर, आईआईटी मद्रास का एक ज्वाइंट इनीशिएटिव है. फोरम का मिशन मोबाइल पेमेंट्स और फाइनेंशियल सर्विसेज को सुरक्षित, प्रभावी और सस्ता बनाना है. एमपीएफआई में पॉलिसी मेकर्स, बैंक, टेलिकॉम कंपनियां और अन्य शामिल हैं.