न झंझट न दौड़ भाग, अब बस चुटकियों में बन जाएगा आपका पासपोर्ट
नई दिल्ली। अगर आप भी विदेश यात्रा का मन बनाते हैं। लेकिन पासपोर्ट बनवाने के झंझटों से आपकी तैयारी में देरी हो जाती है, तो अब आप निश्चिंत होकर यात्रा का मूड बना लीजिए। क्योंकि सरकार ने आपकी इस समस्या को दूर करने का मन बना लिया है।
दरअसल, विदेश मंत्रालय ने अपने नए फैसले के तहत पासपोर्ट बनवाने के नियमों को आसान करने की तरफ कदम बढ़ाया है। मंत्रालय ने अपने पुराने नियम में बदलाव करते हुए शुरूआती पुलिस जांच को ख़त्म कर दिया है। मंत्रालय का मानना है इस नियम से आवेदक की सुविधा के साथ-साथ पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता बढेगी।
विदेश मंत्रालय की नयी योजना के तहत तत्काल जरूरत का कोई प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं होगी। इसके अलावा मंत्रालय को यह भी शिकायत मिली थी कि जांच के बदले पुलिसकर्मी आवेदक से रिश्वत की मांग करते हैं।
आवेदक अपने फॉर्म में यह बात भी शामिल कर सकते हैं कि उन्हें ‘आउट-ऑफ-टर्न’ स्कीम के तहत पासपोर्ट चाहिए।
यह भी पढ़ें:- शराब के लिए सीएम नीतीश ने लांच किया म्यूजिक वीडियो
क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी भरत कुमार के मुताबिक, अब से पहले पासपोर्ट जारी कर दिया जाएगा और उसके बाद पुलिस जांच की प्रक्रिया होगी। उन्होंने बताया कि इस सिस्टम के लिए आवेदक से कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाएगा।
भरत कुमार ने यह भी बताया कि यह सेवा केवल सामान्य माध्यम से ही आवेदन करने वाले नागरिकों को ही दी जाएगी।
यह भी पढ़ें:- FB के खेल में फंसे भारतीय! शक-ओ-शुबहा के बीच फेसबुक ने कर दिया बड़ा खुलासा
उल्लेखनीय है कि विदेश मंत्रालय को पिछले दिनों शिकायत मिली थी कि पुलिस जांच में काफी समय लगता है, जिसकी वजह से पासपोर्ट जारी होने की प्रक्रिया भी धीमी हो जाती है। इसके बाद मंत्रालय ने पासपोर्ट को लेकर यह नया सिस्टम लागू करने का फैसला लिया है।
देखें वीडियो:-