शराब के लिए सीएम नीतीश ने लांच किया म्यूजिक वीडियो

पटना। बिहार में शराबबंदी के दो साल पूरे होने के मौके पर गुरुवार को पटना के अधिवेशन भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक म्यूजिक वीडियो ‘तौबा तौबा शराब’ का लोकार्पण किया। इस म्यूजिक वीडियो को बिहार के पत्रकार नीतीश चंद्र ने तैयार किया है।

सीएम नीतीश

इस म्यूजिक वीडियो में एक गीत ‘कहिए कहिए जनाब तौबा तौबा शराब, कहिए कहिए जनाब छोड़ो छोड़ो शराब’ को खुद नीतीश चंद्र ने लिखा और गाया है और उसकी धुन भी उन्होंने ही तैयार की है।

उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की तरफ से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के अलावा उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार, पुलिस महानिदेशक एस.के. द्विवेदी, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुब्हानी ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें:- FB के खेल में फंसे भारतीय! शक-ओ-शुबहा के बीच फेसबुक ने कर दिया बड़ा खुलासा

शराब छोड़ने की अपील से जुड़े इस वीडियो में यह दिखाने का भरसक प्रयास किया गया है कि कैसे महिलाओं की तरफ से उठी मांग के बाद शराबबंदी का फैसला किया गया। इसके बाद समाज के हर तबके के लोगों का इसे समर्थन मिला।

वीडियो में भोजपुरी सिनेमा के अभिनेता मनोज तिवारी और रविकिशन के अलावा पटना के पुलिस अधिकारी मनु महाराज, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी प्रत्यय अमृत और बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय चौधरी ने भी नीतीश चंद्र के साथ ‘तौबा तौबा शराब’ कहा है।

यह भी पढ़ें:- ‘पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र की हत्या कर रहीं ममता सरकार’

इस वीडियो में सभी दलों के विधायकों, पटना के डॉक्टरों, वकीलों और प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों ने भी भूमिका निभाई है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी नीतीश ने शादी से जुड़े एक गीत को रिलीज किया था। नीतीश चंद्र ने कहा, “संगीत में मेरी रुचि रही है। यही कारण है कि इस विषय पर मैं अपनी तरफ से भी कुछ योगदान देना चाहता था। शराबबंदी की एक अच्छी पहल है।”

देखें वीडियो:-

LIVE TV