शाहरुख के गाने पर रोमांस पड़ा इस कपल को भारी, चली गई लड़के की जान

नई दिल्ली। हसंती खेलती जिंदगी में कब ग्रहण लग जाए ये किस को पता होता है। आज जो हमसे जुड़ा है वो कब हमसे जुदा हो जाए ये कोई नहीं जान सकता। ऐसा ही हादसा राजस्थान के एक शादी में देखने को मिला। जहां स्टेज पर डांस करते दो प्रेमी हमेशा के लिए एक दूसरे से जुदा हो गए। ये कोई कहानी नहीं बल्कि हकीकत है।

डांस करते हुए गई युवक की जान

दरअसल एक शादी समारोह में एक प्रेमी जोड़ा ‘तुझे देखा तो ये जाना सनम’ के गाने पर डांस कर रहा था। स्टेज पर परफार्मेंस देते वक्त जैसे ही गाने के बोल ‘तेरी बाहों में मर जाएं हम’ आता है वैसे ही युवक स्टेज पर अचानक से गिर पड़ता है। युवती इसे डांस का एक हिस्सा समझ कर नाचती रहती है।

यह भी पढ़ें-इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का बड़ा खुलासा, कर्मचारियों के ‘खून’ से हुआ 32 अरब का घोटाला

लेकिन जब कुछ देर के बाद भी युवक खड़ा नहीं होता है तो युवती उसे उठाने की कोशिश करती है। जब तक युवती उसके पास पहुंचती है तब तक वह दम तोड़ चुका होता है। डांस के दौरान युवक को दिल का दौरा पड़ता है जिससे उसकी मौत हो जाती है और शादी का माहौल मातम में तब्दील हो जाता है।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं  कि युगल स्टेज पर परफॉर्म कर रहा है। बैकग्राउंड में डीडीएलजे का गाना तुझे देखा तो ये जाना सनम… बज रहा है।

यह भी पढ़ें-MP : सेवा दिवस के रूप में मनाया जा रहा शिवराज का जन्मदिन

लेकिन जैसे ही गाने में ‘तेरी बाहों में मर जाएं हम’ बोल आते हैं युवक स्टेज पर ही गिर जाता है। युवती इसे परफॉर्मेँस का हिस्सा मान अकेले ही नाचती रहती है लेकिन बाद में पता चलता है कि युवक की मौत हो चुकी है।

बता दें कि ये वीडियो राजस्थान के बाड़नेर जिले के जसोल का है। जहां युवक विजय ढ़ेलडिया और उसकी पार्टनर डांस कर रहे थे। हालंकि इस वीडियो की कोई पुष्टि नहीं हो सकी है।

LIVE TV