इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का बड़ा खुलासा, कर्मचारियों के ‘खून’ से हुआ 32 अरब का घोटाला

नई दिल्ली। आयकर विभाग ने ऐसी 447 कंपनियों को पता लगाया है जिन्होंने अपनी कर्मचारियों के खून पसीने से कमाए पैसे पर टैक्स काट तो लिया, लेकिन उसे सरकार के पास जमा नहीं करवाया। कुल 3,200 करोड़ रुपये के टीडीएस घोटाले का पर्दाफाश आईटी ने किया है।

टीडीएस घोटाले

सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग की टीडीएस शाखा ने इन कंपनियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है और कई मामलों में वॉरंट भी जारी कि गए हैं।

इनकम टैक्स ऐक्ट के तहत इन मामलों में तीन महीने से लेकर जुर्माने के साथ 7 साल तक की सजा हो सकती है। आरोपी कंपनियों और मालिकों के खिलाफ आईटी ऐक्ट के सेक्शन 276बी के तहत कार्रवाई की जा रही है।

आयकर विभाग आईपीसी की धाराओं के तहत धोखाधड़ी और आपराधिक मामले भी दर्ज कर रहा है। सूत्रों का कहना है कि इस घोटाले में एंप्लॉयीज के साथ धोखा किया गया है, इसलिए आईपीसी की धाराएं भी लगाई जाएंगी।

आरोपियों में से एक नामी बिल्डर भी है, जो राजनीति से जुड़ा है। कर्मचारियों से काटे गए 100 करोड़ टीडीएस को बिल्डर ने अपने ही बिजनस मिला लिया।

करीब सभी कंपनियों ने कर्मचारियों के काटे गए टीडीएस को अपने बिजनस में ही इन्वेस्ट कर दिया।

LIVE TV