जितना जल्दी हो फेसबुक से डिलीट कर दें ये सात ‘सुराग’, आखिरी वाला जरूर पढ़ें

नई दिल्ली। फेसबुक यूजर्स के डेटा लीक स्कैंडल को लेकर मार्क जकरबर्ग ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए गलती स्वीकार की है। इसके साथ ही उन्होंने यूजर्स की प्राइवेसी को बनाए रखने के लिए कुछ कदम उठाए जाने की भी बात कही। हम आपको बताते हैं सात ऐसी चीजों के बारे में जो आपको तुरंत फेसबुक से जितना जल्दी हो डिलीट कर दें।

फेसबुक

फोन नंबर

फोन नंबर फेसबुक पर शुरुआत में जरूरी होता था, जब फेसबुक आपसे रजिस्ट्रेशन के लिए फोन नंबर मांगता था। आपको अपना फोन नंबर फेसबुक से हटा देना चाहिए। इसकी वजह है आपके नंबर का गलत इस्तेमाल होने की ज्यादा संभावना। अगर कोई आपसे संपर्क करना चाहता है तो आपसे मेसेंजर पर संपर्क कर लेगी।

डी.ओ.बी

डेट ऑफ बर्थ की भी फेसबुक पर जरूरत नहीं है। डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल हैकर्स कई तरह की जानकारियों को एक्सेस करने के लिए कर सकते हैं। इसलिए फेसबुक से अपनी डेट ऑफ बर्थ हटा दें।

शराब से शोहरत न पाएं

कई बार ऐसा होता है कि कि हम पब में जाते हैं या पार्टी में जातें हैं तो वहां शराब पीने के जो फटॉग्राफ होते हैं, वो डाल देते हैं। परिवार का सदस्य इन तस्वीरों को देखेने पर गुस्सा होता है। साथ ही कंपनियां भी आजकल जॉब देने से पहले सोशल एक्टिविटीज़ जांचती हैं। इसलिए ध्यान रखें कि शराब से शोहरत पाने का आपका तरीका आपको ही नुकसान पहुंचा सकता है।

बॉस से दूरी बेहतर

बॉस को अपनी फ्रेंड लिस्ट में रखें। ऐसा कई मौकों पर देखा गया है कि अपनी पर्सनल ओपिनियन या विचारों की वजह से बॉस ने नौकरी से निकाल दिया हो। इसलिए दूरी बनाए रखेंगे तो आपके लिए बेहतर होगा।

भूत बिगाड़ सकता है भविष्य

अपनी एक्स गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड की तस्वीर भी हटा लेनी चाहिए, क्योंकि हो सकता है कि आपके भविष्य पर इसका असर पड़े। खासतौर पर तब, जबकि आप सिंगल हों और आपकी अरेंज मैरिज होने वाली हो।

लोकेशन लगा देगी ‘लंका’

फेसबुक की बीमारी से ग्रसित लोग बाहर बाहर कहीं भी जाने पर अपनी लोकेशन शेयर कर देते हैं। ऐसा करने से बचें, क्योंकि इसका गलत फायदा उठाया जा सकता है। खासतौर पर उस समय जब आप घर से बाहर हों क्योंकि हो सकता है आज के हाइटेक चोरों की नज़र आपकी प्रोफाइल पर हो और आपकी गैरमौज़ूदगी में इसका फायदा उठाकर आपके घर पर हाथ साफ कर दें।

LIVE TV