आपदा प्रभावित जिलों में लोगों के दर्द पर योगी सरकार लगाएगी 8.75 करोड़ रुपए का ‘मरहम’
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में विभिन्न आपदाओं बाढ़, अग्निकांड, चक्रवात, बादल फटना तथा आंधी-तूफान से प्रभावित परिवारों को अहैतुक सहायता प्रदान किए जाने के लिए 21 जनपदों को 875.74 लाख रुपये आवंटित किए हैं।
राहत आयुक्त संजय कुमार ने बताया कि 12 जनपदों को अग्निकांड के लिए 315 लाख रुपये, 3 जनपदों को चक्रवात के लिए 90 लाख रुपये, 14 जनपदों को राज्य सरकार द्वारा घोषित आपदाओं (बारिश, आंधी-तूफान, आकाशीय बिजली व लू-प्रकोप) के लिए 397.24 लाख रुपये, 2 जनपदों को सामान्य व्यय मद में 50 लाख रुपये तथा जनपद कन्नौज में बादल फटने के लिए 10 लाख रुपये आवंटित किए गए हैं।
यह भी पढ़ें : साक्षी महाराज ने कराई बीजेपी सरकार की फजीहत, पहुंचे नाइट क्लब…
राहत आयुक्त ने यह भी बताया कि पूर्व में घटित आपदाओं के अवशेष भुगतान के लिए जनपद वाराणसी को 13 लाख रुपये तथा शीतलहरी के लिए जनपद मिर्जापुर को 50 हजार रुपये आवंटित किए गए हैं।
प्रदेश के 28 जनपदों में 7 अप्रैल से 11 अप्रैल, 2018 तक आए आंधी-तूफान, आकाशीय बिजली तथा ओलावृष्टि से हुई 46 जनहानि में से 42 प्रभावित परिवारों को अहैतुक सहायता के रूप में 04-04 लाख रुपये की दर से 1.68 करोड़ रुपये वितरित किए जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त हुई 199 पशुहानि में से अब तक 20 पशुओं के लिए सहायता राशि दी गई है।
यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया में भूख लगने पर कागज चबा रहे बच्चे
कुमार ने बताया कि मृत पशुओं के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में देरी तथा प्रभावित परिवार का बैंक खाता का विवरण न मिल पाने के कारण शत-प्रतिशत वितरण में बाधा आ रही है। इसके लिए संबंधित परिवारों का खाता खुलवाया जा रहा है।