योगी सरकार का त्योहारों पर जनता को तोहफा, यूपी रोडवेज चलाएगा 350 अतिरिक्त बसें

योगी सरकार का त्योहारों पर जनता को तोहफा दिया है, इन दिनों त्योहारों का मौसम चल रहा है, पूरे प्रदेश में दुर्गा उत्सव मनाया जा रहा है, दशहरा और दीपावली नजदीक हैं, इसी दौरान उत्तर प्रदेश परिवहन एनसीआर के गाजियाबाद, से 350 अतिरिक्‍त बसें चलाने की तैयारी कर रहा है। लोग इन बसों से अपने घर जा सकेंगे। वही रेलवे भी स्‍पेशल ट्रेन चलाएगा। लेकिन अगर इन ट्रेनों में सीट न मिल पाए और आपको उत्‍तर प्रदेश में कहीं जाना है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, लोग इन बसों से अपने घर जा सकेंगे ।

योगी सरकार यूपी में अधिकतर बसें पूर्वांचल एवं उत्तराखंड के लिए भी चलेंगी। अतिरिक्त बसों से दिवाली, भैयादूज व छठ पूजा पर घर जाने वाले लोगों को राहत मिलेगी। इसमें साधारण और एसी बसें शामिल होंगी। क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि बसों का संचालन दिल्ली के आनंद विहार, कश्मीरी गेट और गाजियाबाद के कौशांबी से किया जाएगा। लंबी दूरी मसलन पूर्वांचल एवं उत्तराखंड के लिए जहां अतिरिक्‍त बसों को लगाया गया है, वहीं कम दूरी की बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे।

जिस रूट पर मांग अधिक, उस रूट पर चलेंगी बसें

बसों को ऑन डिमांड लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, एटा, मैनपुरी, अलीगढ़, बरेली, आगरा, मुरादाबाद, प्रयागराज आदि रूटों पर भी चलाया जाएगा. लखनऊ, कानपुर, फैजाबाद, देहरादून, ऋषिकेश पर चलने वाली बसों को सवारी उतारने के बाद तुरंत वापस आने के निर्देश होंगे, जिससे ज्यादा से ज्यादा फेरे लगाए जा सकें. एक बार में हर डिपो पर 25 बसें तैयार रहेंगी. जरूरत पड़ने पर बसों का संचालन किया जाएग।

Mulayam Singh Yadav Health: पूर्व सीएम को किडनी देने पहुंचा बीएचयू का छात्र, नहीं हो रही है तबीयत सुधार

LIVE TV