UP: योगी सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 29 IAS अफसरों का तबादला, लखनऊ को मिला नया DM
लखनऊ समेत कई जिलों के डीएम बदले गए हैं। उत्तर प्रदेश में बड़े प्रशासनिक फेरबदल में कुल 29 आईएएस अफसरों का तबादला किया गया है।
उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार ने लखनऊ के जिलाधिकारी (डीएम) समेत 29 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। कई अन्य जिलों के डीएम में भी फेरबदल किया गया है, जिसमें सीपी सिंह को लखनऊ का नया डीएम नियुक्त किया गया है, जबकि निधि गुप्ता को अमरोहा का प्रभार दिया गया है।
घनश्याम मीना को हमीरपुर का डीएम बनाया गया है, जबकि दिनेश को जौनपुर का डीएम बनाया गया है। रविंद्र मंदर को प्रयागराज का डीएम और अरविंद बंगारी को आगरा का डीएम बनाया गया है। नवनीत चहल को आजमगढ़ का डीएम बनाया गया है, जबकि रविंद्र सिंह को फतेहपुर का डीएम बनाया गया है।
जुलाई में यूपी में आईपीएस के तबादले
इससे पहले जुलाई में उत्तर प्रदेश में कई आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया था। राजेश कुमार सिंह को कानपुर नगर के पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) बनाया गया था। श्याम नारायण सिंह को एटा का पुलिस अधीक्षक (एसपी) नियुक्त किया गया था। गौरव बंसवाल को वाराणसी का पुलिस कमिश्नर बनाया गया था, और अभिषेक को बिजनौर का एसपी नियुक्त किया गया था। नीरज कुमार जादौन हरदोई के एसपी बने थे। ईराज राजा को गाजीपुर का एसपी नियुक्त किया गया था।
राम सेवक गौतम को शामली का एसपी बनाया गया, जबकि केशव चंद गोस्वामी को लखनऊ स्थित अभिसूचना मुख्यालय में एसपी बनाकर भेजा गया। डॉ. ओमवीर सिंह को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट का डीसीपी नियुक्त किया गया, जबकि डॉ. दुर्गेश कुमार को जालौन का एसपी बनाया गया।
बिहार में 9 आईपीएस अधिकारियों का तबादला
इस बीच बिहार में भी तबादले किए गए हैं। कुल 9 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। गृह विभाग ने इन तबादलों को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। लगातार दूसरे दिन बिहार में आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इससे पहले 12 सितंबर को बिहार में 29 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया था।