योगी सरकार क्राइम पर पाबंदी लगाने में नाकाम, व्यवसायी की हुई हत्या

रिपोर्ट- सईद राजा

इलाहाबाद। मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ लाख दावा करें कानून व्यवस्था के सुधर जाने का पर इलाहाबाद में इसका असर बिल्कुल भी दिखाई नहीं पड़ रहा है बीती देर रात नैनी इलाके के एक बालू व्यवसायी की बेखौफ बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद बदमाश आसानी से फरार हो गए पर पुलिस आरोपियों तक पहुंच नहीं सकी।

hatya

उसके कुछ ही घंटों बाद मऊआईमा इलाक़े में जनसेवा केन्द्र से सम्बंधित बैंक कर्मी को गोली मारकर बदमाशों ने 1 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया। इन दो बड़ी वारदात की तह तक पुलिस अभी पहुंच भी नहीं सकी थी की बेखौफ बदमाशों ने देर रात एक बार फ़िर से इलाहाबाद पुलिस के माथे पर पसीना ला दिया।

इस बार दबंग किस्म का बदमाश धूमनगंज के कालिन्दीपुरम इलाके में बुज़ुर्ग की गोली मारकर हत्या कर आसानी से फरार हो गया। फिलहाल घटना की सूचना मिलतें ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच कर कानून व्यवस्था को मेंटेन कर परिजनों से हत्यारोपी के बारे में जानकारी जुटाकर ज़ल्द गिरफ़्तार करने का दावा किया।

घटना उस समय की है जब पेशे से राजगीर गोपाल सरोज (55) घर में खाना खा रहा था तभी इलाक़े का दबंग उल्फत आया और घर के बाहर कुछ ही दूर पर ले जाकर गोली मारकर फरार हो गया। गोली चलने की आवाज़ सुनकर परिजन घर के बाहर निकले तो देखा की गोपाल खून से लथपथ तड़प रहा है। आनन फ़ानन में बुज़ुर्ग को अस्पताल भेजा गया। जहां पर अस्पताल में बुज़ुर्ग की मौत हो गई।

यह भी पढ़े: ट्रक और बस की टक्कर से हिली राजधानी, जिंदगी से जंग लड़ रहे दर्जनों लोग

पुलिस ने परिजनों से जानकारी जुटाकर हत्यारोपी की तलाश में जुट गई है। बुज़ुर्ग को घर से बुलाकर गोली किस वज़ह से मारी गई। फ़िलहाल इसका स्पष्ट तौर पर जवाब न ही परिजन बता पा रहे हैं और न ही पुलिस पर पुलिस किसी पुरानी रंजिश में गोली मारने को मानकर चल रही है। वहीं घटना के बाद इलाक़े में तनाव का माहौल बन गया।

मामले की गम्भीरता को देखते हुए मौक़े पर भारी पुलिस बल बुला ली गई एसएसपी नितिन तिवारी के साथ एडीजी एसएन सावंत देर रात ख़ुद घटना स्थल पर पहुंचे और परिजनों को आश्वस्त किया की दोषियों के खिलाफ सख़्त कारवाई की जाएगी।

LIVE TV