LIVE TODAY EXCLUSIVE : योगी सरकार के 6 महीने पूरे, सफलता या विफलता की हकीकत, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

योगी सरकार के 6 महीने पूरेलखनऊ। यूपी सरकार के छह माह पूरे होने पर लाइव टुडे न्यूज़रूम में सरकार के कामकाज पर बड़ी बहस हुई। इसमें तमाम राजनीतिक पार्टियों के प्रवक्ताओं के अलावा किसान नेता राकेश टिकैत, सामाजिक कार्यकर्ता प्रताप चंद्रा, व्यापारी नेता विनोद माहेश्वरी, एडवोकेट प्रिंस लेनिन और वरिष्ठ पत्रकार नवलकांत सिन्हा ने हिस्सा लिया।

योगी सरकार के 6 महीने पूरे

‘केंद्र की तर्ज का काम करना चाहती है उत्तर प्रदेश सरकार’

बता दें कि प्रदेश में अपराध और किसानों की कर्जमाफी समेत कई अन्य मुद्दों पर योगी सरकार की दिशा कितना सफल या विफल रही, इन विषयों को बहस में चर्चा का मुख्य आधार बनाया गया। इतना ही नहीं सीएम पद संभालने के बाद से योगी जी के उठे हर एक कदम की तुल्नामत्क ढंग से चर्चा की गई।

इस चर्चा का मुख्य आधार प्रदेश सरकार द्वारा पेश किया गया रिपोर्टकार्ड रहा। जो सीएम योगी के हर कदम को सफलता की ओर अग्रसर बता रहा है, उसकी असल हकीकत जानना था।

गौरतलब है कि सीएम योगी ने अपने रिपोर्टकार्ड में कहा कि 2017 के बाद से यूपी में एक भी दंगा नहीं हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश से अपराध और बदमाशों का सफाया किया जा रहा है।

सीएम योगी के मुताबिक भूमाफियाओं से सरकारी भूमि मुक्त हुई। 6 महीने में 430 एनकाउंटर किए गए। बिजली की व्यवस्था में सुधार किया गया। 95% गन्ना किसानों का भुगतान किया गया। तथा उनके कल्याण के लिए ट्यूबवेल और सोलर पंप की व्यवस्था की। लाखों किसानों का कर्ज माफ हुआ। क्रय केंद्र के जरिए अनाज खरीदने का काम किया। मार्च, 2017 के बाद दंगे की एक भी घटना नहीं हुई।

उन्होंने कहा कि मंत्रियों की मेहनत से लोगों में विश्वास पैदा हुआ है। इसके अलावा सीएम योगी ने तीन साल में पुलिस की 1.5 लाख पोस्ट पर नियुक्तियां लाने का आश्वाशन दिया।

LIVE TV