योगी की चौपाल में खुली सरकार की पोल, जनता के आरोपों से नपे अधिकारी

लखनऊ: जनता को मिलने वाली सुविधाओं और मदद के लिए चलायी जा रही योजनाओं को लेकर सरकारी आकड़ों और जमीनी हकीकत के बीच फासला कोई नई बात नहीं है. केंद्र में मोदी सरकार अपने काम को लेकर जनता के बीच खुद की पीठ थपथपाने में कोई कसर नही छोड़ रही लेकिन अब समय जनता के बीच में जाने का है. जैसे-जैसे चुनावी सरगर्मियां तेज हो रहीं हैं वैसे-वैसे सरकारी महकमों में सरकार की नीतियों के प्रति संवेदना बढती जा रही है.योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को प्रतापगढ़ के मधुपुर गांव पहुंचे. यहां सीएम ने चौपाल लगाई और जनता के साथ सीधे संवाद किया. मधुपुर गांव के स्कूल प्रांगण में रात्रि चौपाल के इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री गांव के हजारों लोगों से मुखातिब हुए और एक-एक कर सभी योजनाओं के बारे में लोगों से जानकारी ली. सबसे पहला सवाल शौचालय पर आया कि गांव में कितने लोगों को शौचालय मिला है और कितनों को नहीं.इस सवाल के जवाब में ज्यादातर लोगों ने शौचालय नहीं मिलने की शिकायत की.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश में चुनावों का एलान, इस डेट को पड़ेंगे वोट

जिसके बाद मंच से ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जनता के सामने आने का हुक्म दिया और वहीं शौचालयों की जानकारी मांगी. इसके बाद मुख्यमंत्री ने 24 घंटे के अंदर गांव के सभी लोगों को शौचालय के पैसे यानी 12 हजार रुपये उनके अकाउंट में ट्रांसफर किए जाने का आदेश दिया.

शौचालय के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना का सवाल आया इसमें भी ज्यादातर लोग नाखुश थे क्योंकि उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिला था. एक बार फिर जिले के डीएम और बीडीओ समेत दूसरे अधिकारियों को तलब किया गया. मुख्यमंत्री को बताया गया कि 126 लोगों को मकान दिए जा चुके हैं और 140 से ज्यादा लोगों की फेहरिस्त बनकर तैयार है. जिसके बाद मंच से लाभार्थियों के नाम पढ़े गए और फिर उन लोगों के भी नाम पढ़े गए जिन्हें अगले कुछ दिनों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान दिए जाने हैं.

यह भी पढ़ें: नक्सली vs पुलिस: चिंतूर में उड़ाया गया पॉवर हाउस, गढ़चिरौली में 13 नक्सली ढेर

प्रतापगढ़ के सबसे बड़े गांव मधुपुर में राशन कार्ड और अलग-अलग पेंशन के बारे में मुख्यमंत्री ने पूछा तो जनता से वही जवाब आया कि ‘नहीं मिला है’. एक बार फिर बिफरे मुख्यमंत्री ने मंच से अधिकारियों को खूब सुनाया और सरेआम उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाने के बाद मुख्यमंत्री ने जनता को भी हल्की फटकार लगाई. उन्होंने जनता को विरोध करने के लिए योजनाओं को पूरी तरीके से समझने की हिदायत दी और कहा कि सरकार की योजनाओं को समझें और उसमें अपने लिए चुनें.

चौपाल के बाद सीएम योगी ने कहा कि यूपी देश का सबसे बड़ा राज्य है. उन्होंने कहा, ‘मैं जनता से रोज मिलता हूं, उनकी समस्याएं सुनता हूं, लेकिन अब चौपाल लगाई. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में आना जरूरी था क्योंकि प्रधानमंत्री ने 20 हजार से ज्यादा गांव का चयन इसलिए किया है क्योंकि अनुसूचित जातियों की आधी से ज्यादा आबादी इन्हीं गांव में रहती है.

LIVE TV