गिनीज बुक में दर्ज है इस कार का नाम, एक लीटर पेट्रोल में देती है इतने Km का माइलेज!

कार प्रेमियों की दुनिया भी काफी अनोखी होती है। कॉम्पैक्ट कारों ने हाल के दिनों में खरीदारों का काफी ध्यान खींचा है। कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें अनोखी कार चलाने का शौक होता है| एक से एक अनोखी गाड़ियां लगातार देखने को मिलती हैं| आज हम आपको बता रहे हैं दुनिया की सबसे छोटी कार के बारे में बता रहे हैं, जिसने गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में स्थान हासिल किया है।

इस अनोखी कार का नाम Peel P50 है जो सिर्फ 134 सेंटीमीटर लंबी, 98 सेंटीमीटर चौडी है, वहीं इसकी हाइट महज 100 सेंटीमीटर है. इसके मालिक का नाम ऐलेक्स ऑर्चिन है| ऑर्चिन का कहना है कि जब वह कार चलाते हैं तो कार का साइज देखकर लोग उनका मजाक बनाते हैं| लेकिन पेट्रोल से चलने वाली इस कार में पेट्रोल की खपत और खर्च किसी भी अन्य कार की तुलना में काफी कम होती है।

1 लीटर पेट्रोल में चलती है इतना

दुनिया की सबसे छोटी कार ब्रिटेन के ससेक्स में लगभग रोज चलाई जा रही है। ऐलेक्स का कद करीब 6 फुट है, ऐसे में इतनी छोटी कार में बैठते या उतरते देख लोग दंग रह जाते हैं| ज्यादातर लोग उनकी छोटी सी कार का मजाक उड़ाते हैं, लेकिन ऐलेक्स का कहना है कि वो अपनी कार के माइलेज से काफी खुश हैं| इस कार में 4.5 hp का इंजन लगा है। जिससे यह कार सिर्फ एक लीटर पेट्रोल से 42 किमी तक की दूरी तय कर सकती है।

पील इंजीनियरिंग नामक कंपनी इस कार को बनाती है| पहले इस कार को 1962 से 1965 के बीच बनाया गया, बाद में इसे 2010 से इसका प्रोडक्शन दोबारा शुरू किया गया है|

गिनीज बुक में दर्ज है

ऐलेक्स का कहना है कि वो जिस भी राह से गुजरते हैं, लोग उन्हें पलटकर देखते हैं जिसकी वजह उनकी कार है| इसे 2010 में दुनिया की सबसे छोटी कार के रूप में लिस्ट किया गया था और इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है। भले ही ये कार साइज में इतनी छोटी हो, लेकिन इसकी कीमत आपको चौंका देगी| ऐलेक्स ने बताया कि नई पी50 की कीमत 84 लाख रुपये से भी ज्यादा है, यही वजह है कि उन्होंने सेकेंड हैंड पी50 खरीदी है. इसकी अधिकतम रफ्तार 37 किमी/घंटा है और इसी रफ्तार के साथ पिछले साल ही ऐलेक्स ने इस कार से पूरा ब्रिटेन घूमा है|

कार की असल कीमत ने चौंका दिया!

P50 को पहली बार आइल ऑफ मैन पर 1960 के दशक में बनाया गया था। पील इंजीनियरिंग नाम की कंपनी इस कार को बनाती है। इसका उत्पादन बंद कर दिया गया था। लेकिन बाद में 2010 से इसका उत्पादन फिर से शुरू किया गया। इस छोटी सी कार की कीमत सुनकर आप चौंक जाएंगे। ऑर्चिन के मुताबिक नई पी50 की कीमत 84 लाख रुपये से भी ज्यादा है। इस वजह है कि उन्होंने एक सेकंड हैंड पी50 खरीदी।

LIVE TV