#WorldTBDay: ये लक्षण देते हैं टीबी के संकेत, ऐसे करें बचाव

 

नई दिल्ली। आज 24 मार्च यानी की विश्व टीबी दिवस है। टीबी एक घातक बीमारी है जो कि माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरक्लोसिस जीवाणु की वजह से होती है। टीबी सबसे ज्यादा फेफड़ों को प्रभावित करता है साथ ही शरीर के अन्य भाग भी इससे प्रभावित होते हैं।

विश्व टीबी दिवस

जब किसी इंसान को टीबी की बीमारी होती है तो उसके बोलने, खांसने या छींकने से कुछ संक्रामक ड्रॉपलेट न्यूक्लीआई उत्पन्न होता है जो कि हवा के माध्यम से किसी अन्य व्यक्ति को संक्रमित कर देता है। मुंह के द्वारा निकली ड्रॉपलेट न्यूक्लीआई कई घंटों तक वातावरण में मौजूद रहती है। वहीं जब कोई स्वस्थ्य व्यक्ति हवा में घुले हुए इन माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरक्लोसिस ड्रॉपलेट न्यूक्लीआई के संपर्क में आता है तो वह भी इस बीमारी से संक्रमित हो जाता है।

यह भी पढ़ें-इस फूल को खाने से गार्डन-गार्डन हो जाएगा आपका दिल  

जानिए टीबी के लक्षण-

-खांसी के साथ मुंह से खून आना

-1 हफ्ते से ज्यादा खांसी रहना

-सीने में दर्द और सांस फूलना

-अचानक से वजन घटना

-अधिक थका हुआ महसूस करना

-शाम होते ही बुखार आना और ठंड लगना

यह भी पढ़ें-किसी ‘दिव्य फल’ से कम नहीं ये चीज, कुछ दिन खाने पर दिख जाएगा असर

टीबी का उपचार

-टीबी की बीमारी को रोकने के लिए मुख्य रूप से शिशुओं के बैसिलस कैल्मेट-ग्यूरिन (बीसीजी) का टीकाकरण कराना चाहिए क्योंकि बच्चों में यह बीमारी 20% से ज्यादा संक्रमण होने का जोखिम कम करता है।

-इस बीमारी का पता लगते ही बिना देरी किए डॉक्टर से इसका इलाज कराना चाहिए।

-जिस भी व्यक्ति को टीबी की बीमारी हो उसे हर वक्त खांसते हुए अपने मुंह पर कपड़ा रखना चाहिए और कहीं भी बाहर या भीड़-भाड़ वाली जगह पर थूकने से बचना चाहिए।

-टीबी के इंफेक्शन से बचने के लिए अपने आस-पास की जगाहों को साफ और सुथरा रखना चाहिए।

-इस बीमारी में आप ताजे फल, सब्जी और कार्बोहाइड्रेड, प्रोटीन, फैटयुक्त आहार का सेवन करना चाहिए। क्योंकि इन चीजों को खाने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी जिससे टीबी रोग से काफी हद तक बचा जा सकता है।

LIVE TV