World Cup 2019: आज के मैच में रोहित शर्मा पर रहेंगी सबकी निगाहें, रच सकते हैं नया विश्व रिकॉर्ड

वर्ल्ड कप का 44वां मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच शनिवार को लीड्स में खेला जाएगा। कप्तान विराट कोहली की अगुआई में टीम इंडिया विश्व कप के अंतिम ग्रुप मैच में जीत के साथ शीर्ष पर रहना चाहेगी। वहीं, आज मैच में फैंस की निगाहें ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा पर ज्यादा होगी, क्योंकि उनके निशाने पर तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं, जिसे वो चाहें तो आज के मैच में आसानी से तोड़ सकते हैं।

rohit sharma

दरअसल, वर्ल्ड कप 2019 में रोहित शर्मा ने कल सात मैचों में अभी तक 544 रन बना लिए हैं। इसमें उनके रिकॉर्ड चार शतक भी शामिल हैं। अब उन्हें फाइनल से पहले दो और मैच खेलना है। अगर वो एक भी शतक जड़ने में सफल हो गए तो वो एक विश्व कप एक संस्करण में सर्वाधिक चार शतक का रिकॉर्ड तोड़ देंगे, जो फिलहाल संयुक्त रूप में श्रीलंका के पूर्व दिग्गज कुमार संगाकारा और खुद रोहित शर्मा के नाम दर्ज है। बता दें कि 2015 विश्व कप में संगाकारा ने चार शतक जड़ा था।

दूसरा कि, विश्व कप के एक संस्करण में 600 रनों का आंकड़ा पार करने से महज 56 रन दूर हैं। अगर वो 56 रन बना लेते हैं तो वर्ल्ड कप के किसी एक संस्करण में ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बन जाएंगे।

2023 तक मुंबई- अहमदाबाद रुट पर हाई स्पीड दौड़ेगी बुलेट ट्रेन

इससे पहले यह कमाल टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर (673) ने दक्षिण अफ्रीका में खेले गए 2003 विश्व कप में किया था। सचिन के अलावा ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन (659) ने 2007 विश्व कप में 600 रन का आंकड़ा पूरा किया था।

तीसरा कि वर्ल्ड कप के किसी एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अब तक सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। सचिन ने 2003 वर्ल्ड कप में 673 रन बनाए थे और वो मैन ऑफ द टूर्नामेंट भी रहे थे। रोहित शर्मा अगर आज के मैच में 130 रन बना लेते हैं तो सचिन के उस सबसे बड़े और खास रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।

LIVE TV