‘मंटो’ को पाकिस्तान में रिलीज कराने पर काम कर रही हूं : नंदिता

मुंबई| अभिनेत्री-फिल्मकार नंदिता दास का कहना है कि वह फिल्म ‘मंटो’ को पाकिस्तान में जल्द रिलीज कराने की दिशा में काम कर रही हैं। नंदिता ने रविवार को ‘मंटो’ की कवरेज को साझा किया और ट्वीट किया, “सीमा पार ‘मंटो’ की कवरेज, हम जल्द पाकिस्तान में इसे रिलीज कराने की दिशा में काम कर रहे हैं।”

nandita

एचपी स्टूडियोज, फिल्मस्टॉक और वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स द्वारा सह-निर्मित यह फिल्म लेखक सआदत हसन मंटो के जीवन पर आधारित है।

 

फिल्म में मंटो का किरदार नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने निभाया है। उनकी पत्नी की भूमिका में रसिका दुग्गल हैं। इसमें ताहिर राज भसीन, ऋषि कपूर और दिव्या दत्ता जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

हालही में फिल्म नया गाना रिलीज हुआ हैं. इस गाने को मशहूर रैपर व सिंगर रफ्तार ने गाया है. फिल्म का निर्देशन नंदिता दास कर रही हैं. हालही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था।

ये भी पढ़ें:-अब वेजीटेरियन भी चख सकते हैं चॉकलेट केक

नवाजु्द्दीन सिद्दीकी यानि उर्दू के ख्यात कहानीकार सआदत हसन मंटो को इस गाने में रैप करते नजर आ रहे हैं. गाने में रैप के जरिए उनके विचार को बताया जा रहा है. “मंटोइयत” नाम का ये रैप सआदत हसन मंटो के जीवन पर आधारित फिल्म मंटो का पहला गाना है, जिसे रिलीज किया गया है. मंटो के विषयों को रैप के जरिए हल्के अंदाज में पेश करने पर साहित्य जगत में विवाद खड़ा हो सकता है।

 

LIVE TV