
कोरोना संक्रमण काल में कंपनियां वर्क फ्रॉम होम को तवज्जो दे रही हैं। काम करने का यह कल्चर अब लंबा चलता दिख रहा है। इसको देखते हुए प्रोफेशनल्स ने घर के एक हिस्से को ऑफिस बना लिया है। ऑफिस जैसी फीलिंग और अच्छे माहौल के लिए उस जगह को ऑफिस जैसा लुक दिया जा रहा है। घर में ऑफिस कल्चर को देखते हुए बाजार भी वर्क फ्रॉम होम के अनुरूप खुद को तैयार कर चुका है। प्रोफेशनल्स जरूरत के अनुसार टेबल और कुर्सी खरीद रहे हैं। कोरोना के चलते ऑफिस में संक्रमण न फैले इसके लिए चार माह से बहुत सी कंपनियों ने वर्क फ्रॉम होम कर रखा है। कंपनियां अभी इसे खत्म करते नहीं दिख रही हैं। गुरुग्राम आइटी कंपनी में काम करने वाले सुनीत यादव ने बताया कि वह तीन माह से घर से काम कर रहे हैं। ऐसे में उन्होंने अपने रूम को आफिस की तरह बना लिया है। सभी जरूरी चीजें अपने पास रखी हैं। इसी तरह बंगलुरू में काम करने वाले मोहित भी लॉकडाउन में घर आ गए थे। तब से यहीं से काम कर रहे हैं। उन्होंने घर में एक कमरे को ऑफिस बना रखा है, जिससे काम के समय उन्हें कोई परेशान न करें। उनका कहना है कि कस्टमर डीलिंग का काम है, ऐसे में ज्यादा समय फोन पर रहना होता है, इसलिए बाहर की आवाज आने से परेशानी होती है। घर में बच्चे भी परेशान करते थे, इसलिए सेपरेट अॉफिस बनाकर वर्क टाइम में उसमें किसी काे नहीं आने देते।

पॉश्चर न बिगड़े इसका भी ध्यान
वर्क फ्रॉम होम करने वाले राहुल शर्मा ने बताया कि शुरुआत दिनों में बेडरुम या स्टडी रूम में सोफे पर काम करते थे, लेकिन कुछ दिन बाद ही गर्दन और कमर में दर्द होने लगा। इसके बाद घर के एक हिस्से में आॅफिस बनाया। पॉश्चयर न बिगडे़ इसके लिए नीलिंग चेयर और टेबल खरीदी। इसके साथ ऑफिस में इंटीरियर भी कराया। संजय प्लेस स्थित फर्नीचर शोरूम के हीरेन मित्तल ने बताया कि पिछले दो माह में टेबल और कुर्सियों की डिमांड बढ़ी है।
इंटरनेट कनेक्शन की बढ़ी डिमांड
फोर जी के जमाने में सभी लोगों के मोबाइल में इंटरनेट पैकेज है। ऐसे में वर्क फ्रॉम होम में घर पर काम करने के लिए लोगों को हाई स्पीड इंटरनेट की जरूरत हुई। इंटरनेट सर्विस प्रोवाइड कराने वाली कंपनी के अधिकारी का कहना है कि अनलॉक में घर में इंटरनेट और वाई फाई लेन कनेक्शन की डिमांड बढ़ गई। अभी भी लोग घर में कनेक्शन ले रहे हैं।