मोदी के स्वच्छता अभियान में चार चांद लगाने पहुंचे सीएम योगी, ‘वाल्मीकि’ पर दिया जोर

महिला स्वच्छकार सम्मान समारोहअभिषेक मिश्रा

लखनऊ। महिला स्वच्छकार सम्मान समारोह में शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ शिरकत करने पहुंचे। यहां उन्होंने कहा, सफाई अभियान और स्वच्छता के लिए आज हर वक्त हर व्यक्ति प्रधानमंत्री मोदी के अभियान के साथ जुड़ना चाहता है। प्रोग्राम का आयोजन राजधानी स्थित निराला नगर में माधव सभागार में डीबी बोरा की 77वीं जयंती पर किया गया था।

यह भी पढ़ें:- अखिलेश का सीएम पर तंज, कहा- ‘मैं लैपटॉप बांटता रहा, क्या पता था लोग गाय, गोबर पर वोट मांगेंगे’

सीएम ने कहा वाल्मीकि के बारे में बच्चों को जरूर पढाएं। उनकी रचनाएं प्रेरित करती हैं। रामायण को पूरे दुनिया के लिए काव्य बनाया है, उन्हें किसी जाती या धर्म में नहीं गिनना है। महापुरुष को जातिवाद में न बांटे। उनके दिखाए रास्ते पर आगे बढ़ना है।

महर्षि वाल्मीकि के नाम पर सिर्फ छुट्टी नहीं होनी चाहिए, बल्कि उनके जन्मदिन पर उनके बारे में बताया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें:-राशन कार्ड से वंचित गरीबों के लिए गुलाबी गैंग ने उठाई आवाज, सरकार को सौंपा ज्ञापन

सम्मानित हुई महिलाओं ने लाइव टुडे से बातचीत में बताया की लोगों को भी शहर की सफाई रखनी चाहिए।

देखें वीडियो:-

LIVE TV