डॉक्टरों के मिली कामयाबी, महिला का कटा हाथ जोड़ा

डॉक्टर
Doctors with masks performing surgery

हल्द्वानी। डॉक्टरों की हमारे जीवन में क्या उपयोगिता है, यह किसी से छिपा नहीं है। अक्सर जब हम बीमार होते हैं या किसी कारण घायल या किसी तरह का हदसा हो जाता है तो हमें डॉक्टरों की याद आती है। ऐसा ही एक हादसा हल्द्वानी में एक महिला के साथ हुआ। जिसकी कलाई से पूरी तरह से हाथ कट गया था, जिसे कृष्णा अस्पताल में भर्ती कराया गया और वहां के डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर कटे हुए हाथ को जोड़ने में कामयाबी भी हासिल की।

ऊधमसिंह नगर के दिनेशपुर निवासी उर्मिला राय एक सिलाई फैक्ट्री में काम करती हैं।14 सितंबर को उर्मिला का हाथ मशीन में फंसकर अलग हो गया था। उर्मिला के परिजनों को जैसे ही इस हादसे की सूचना मिली, तो वह तुरंत फैक्ट्री पहुंच गये और 2 घंटे के अंदर उन्हें लेकर कृष्णा अस्पताल पहुंचे। यहां डॉ. हरभजन सिंह ने प्राथमिक इलाज के बाद प्लास्टिक सर्जन डॉ. प्रशांत मून को दिखाया।

आज से कलर्स पर टेलीकास्ट होगा ‘तू आशिकी’ और ‘इश्क में मरजावां’

डॉ. प्रशांत मून के मुताबिक ऑपरेशन करीब 10 घंटे चला। ऑपरेशन के बाद उर्मिला को आईसीयू में रखा गया फिर उसे वार्ड में शिफ्ट करा दिया गया। ऑपरेशन के दौरान टीम में क्रिटिकल केयर के डॉ. संतोष एनेस्थीसिया के डॉ. विक्रमजीत सिंह, नर्सिग स्टाफ, विनोद, रोहित, संजय, और राहुल मौजूद रहे। ऐसा कहा जाता है कि कुमांऊ में ऐसा पेचीदा ऑपरेशन फर्स्ट टाईम हुआ है।

अस्पताल की माने तो उर्मिला के इलाज पर लगभग डेढ़ से दो लाख रूपए का खर्च आना संभव है। दस्तूर के हिसाब से इसका पूरा खर्च उर्मिला जिस फैक्ट्री में काम करती है उसको उठाना चाहिए। डॉक्टर मून के मुताबिक जब कभी ऐसी घटना हो तो किन चीजो का खास ध्यान रखना चाहिए। आगे पढ़िए…

जब कभी ऐसी घटना हो तो कटे हुए अंग को साफ कपड़े में लपेटकर एक प्लास्टिक बैग में पैक करें, फिर उसे किसी डब्बे में रखें। डब्बे में बर्फ और थोड़ा पानी भी रखें और मरीज को तुरंत किसी नजदीकी अस्पताल पहुंचाएं। उन्होंने बताया कि कटे अंग का ऑपरेशन हर हाल में छह घंटे के भीतर हो जाना चाहिए।

‘गोलमाल अगेन’ का दूसरा टीजर पोस्‍टर लॉन्‍च, दो दिन बाद होगा धमाल

 

 

 

LIVE TV