आज से कलर्स पर टेलीकास्ट होगा ‘तू आशिकी’ और ‘इश्क में मरजावां’
नई दिल्ली | टेलीविजन चैनल कलर्स पर ‘तू आशिकी’ और ‘इश्क में मरजावां’ का प्रसारण जल्द होगा। ये धारावाहिक पारंपरिक विधि से हटकर हैं। ‘तू आशिकी’ एक संगीतमय कहानी है, जो निस्वार्थ प्रेम पर आधारित है। इसमें अभिनेता ऋत्विक अरोरा (अहान के रूप में) और जन्नत जुबैर (पंक्ति के रूप में) मुख्य भूमिका निभाएंगे। इसका प्रसारण शाम 7 बजे होगा ।
वहीं ‘इश्क में मरजावां’ में अर्जुन बिजलानी (दीप के रूप में) और अलीशा पंवार (आरोही के रूप में) भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखेंगे और इसका प्रसारण शाम 7: 30 बजे होगा।
दोनों धारावाहिकों का प्रीमियर बैक-टू-बैक 20 सितंबर, 2017 को होगा।
इन पर कलर्स की प्रोग्रामिंग हेड मनीषा शर्मा ने कहा, ‘प्रेम कहानियों में दर्शकों को जोड़े रखने की अनूठी शक्ति होती है। ‘तू आशिकी’ में पंक्ति और अहान की युवा नए जमाने की संगीतमय प्रेम कहानी है, जो पारंपरिक प्रेम कथाएं कहने की सीमाएं लांघती हैं। दूसरी तरफ ‘इश्क में मरजावां’ प्रेम के अंधियारे और बदले के पक्ष की कहानी कहता है।”
उनका कहना है कि ये धारावाहिक प्राइमटाइम को और मजबूत भी करेंगे।