रूस-यूक्रेन युद्ध में ऋषि सुनक किसके साथ, ब्रिटेन PM के सामने ये चुनौती

युद्ध में यूक्रेन के साथ खड़े रहेंगे ऋषि सुनक, जेलेंस्की को उम्मीद, मैक्रों ने भी किया सपोर्ट ऋषि सुनक के सामने कई चुनौतियां हैं। लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद ब्रिटेन में नए प्रधानमंत्री बने ऋषि सुनक के सामने कई चुनौतियां बनी हुई है। ब्रिटेन में आर्थिक संकट की स्थित से देश को उबारने का जिम्मा नए पीएम के कंधों पर है , वहीं अब रूस और यूक्रेन के बीच जारी घमासान युद्ध में ब्रिटेन किसका समर्थन करेगा ये भी दुनिया भर के देश देखना चाहते हैं। आइये जानतें हैं रूस-यूक्रेन युद्ध पर सुनक की क्या राय है ?

ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने रूस के खिलाफ जारी युद्ध में यूक्रेन की मदद करने की बात की। लंदन में 10 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर बोलते हुए सुनक ने यूक्रेन संघर्ष को एक भयानक युद्ध कहा, जिसे इसके निष्कर्ष तक देखा जाना चाहिए। वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने सुनक को बधाई दी। जेलेंस्की ने कहा कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने पर ऋषि सुनक को बधाई! सुनक ब्रिटिश समाज और पूरी दुनिया के सामने आज खड़ी सभी चुनौतियों को सफलतापूर्वक पार करने में सक्षम होंगे. मैं यूक्रेनी-ब्रिटिश रणनीतिक साझेदारी को मजबूत बनाए रखने के लिए तैयार हूं!

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भी ऋषि सुनक को बधाई दी और साथ काम करने की बात की. उन्होंने कहा कि ऋषि सुनक को बधाई…हम मिलकर इस समय की चुनौतियों से निपटने के लिए काम करना जारी रखेंगे, जिसमें यूक्रेन में युद्ध और यूरोप और दुनिया के लिए इसके कई परिणाम शामिल हैं.

सुनक की नियुक्ति से बाइडेन गदगद
वहीं इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि भारतीय मूल के ऋषि सुनक का ब्रिटेन का प्रधानमंत्री चुना जाना बहुत ही आश्चर्यजनक और एक अभूतपूर्व मील का पत्थर है। उन्होंने कहा कि यह एक विकल्प है। और हम हर दिन इसका चुनाव कर सकते हैं। यह हमारे जीवन और इस देश के जीवन में, विशेष रूप से लोकतांत्रिक देश के जीवन का सच है, फिर चाहे वह अमेरिका हो या भारत, जहां आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाया जा रहा है। या फिर ब्रिटेन, जहां आज ही हमें खबर मिली है कि सुनक प्रधानमंत्री बन गए हैं।

वहीं सुनक ने प्रधानमंत्री नियुक्त होने के बाद कहा कि हमारा देश रूस-यूक्रेन युद्ध व महामारी के कारण गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहा है…कुछ ‘गलतियां’ हुई थीं और उन्हें दुरुस्त करने के लिए उन्हें चुना गया है और गलतियों को ठीक करने का काम तुरंत शुरू हो रहा है। आज हम जिन चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, मैं उनसे सहानुभूतिपूर्ण तरीके से निपटने का आपसे वादा करता हूं।

सुनक के सामने हैं कई चुनौतियां
लिबरल पार्टी का नेता चुने जाने के बाद अपने पहले संबोधन में सुनक ने सोमवार को कहा था कि उनकी प्राथमिकता देश को एकजुट करने की होगी. ब्रिटेन एक महान देश है, लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं है कि देश एक गंभीर आर्थिक चुनौती का सामना कर रहा है. सुनक ने ऐसे समय सत्ता की कमान संभाली है, जब ब्रिटेन धीमी गति से विकास , उच्च मुद्रास्फीति, यूक्रेन युद्ध के मद्देनजर ऊर्जा की कीमतों में बढ़ोतरी और बजट घाटा जैसे मुद्दों से जूझ रहा है, जिसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की वित्तीय विश्वसनीयता को कमजोर किया है।

चीन-पाकिस्तान के गाल पर रूस का तमाचा… PoK और अक्साई चिन को बताया भारत का हिस्सा

Rishi Sunak बनेंगे भारतीय मूल के पहले ब्रिटिश PM, आज भी हिन्दू परम्पराओं का रखते हैं ख्याल

LIVE TV