अमेरिका में गलीचों के आयात पर प्रतिबंध को लेकर मुकदमा करेगा ईरान

तेहरान। ईरान हस्तनिर्मित गलीचों के आयात पर हालिया प्रतिबंधों के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय ट्रिब्यूनल में मुकदमा दायर करेगा।

डोनाल्ड ट्रंप

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने ईरान नेशनल कार्पेट सेंटर के प्रमुख फेरेश्तेह दास्तपक के हवाले से बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कला उद्योग पर गलत तरीके से प्रतिबंध लगाया है जो ईरानी लोगों की संस्कृति और बौद्धिक संपदा का प्रतीक है।

यह भी पढ़ेंः राफेल करार पर राहुल फिर हमलावर, कहा- ‘करदाताओं को 1 लाख करोड़ चुकाने होंगे’

दास्तपक ने कहा, “अंतर्राष्ट्रीय प्रोटोकॉल के अनुसार, जो वस्तु एक राष्ट्र की संपदा से संबंधित है जो प्रतिबंधित नहीं किया जा सकता है।”

अमेरिकी राजस्व विभाग के विदेशी संपत्ति नियंत्रण कार्यालय ने हाल ही में ईरान के कालीन और खाद्य पदार्थों को आयात करने का लाइसेंस रद्द कर दिया।

LIVE TV