हफ्ते में दो बार नहीं करेंगे हेयर वॉश तो झेलनी पड़ सकती हैं यह परेशानियां
आपके बालों को रोज गंदगी, धूल, प्रदूषण का शिकार होना पड़ता है। इस सभी चीजों का बालों पर काफी बुरा असर पड़ता है। यह सभ देखना में जितना आसान लगता है असल में उतना आसान होता नहीं है। इस सभी से बचने का सिर्फ एक ही तरीका है वह है अपने बालों को सफाई। लेकिन कई बार ऐसा कुछ हो जाता है कि आप कई दिनों तक अपने बालों को धो नहीं पाते हैं। जिस वजह से आपको कई तरह की परेशानियां झेलनी पड़ जाती है।
झड़ना
बालों को समय-समय धोना बहुत ही जरूरी होता है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपके बालों पर कई तरह की गंदगी लग जाती है और आपके बाल झड़ने लगते हैं। इसलिए बालों को कम से कम सप्ताह में दो बार तो जरूर धोना चाहिए।
डैंड्रफ
चिपचिपे बाल गंदगी को तेजी से आकर्षित करते हैं जिससे बालों में रुसी की समस्या पैदा हो जाती है। गंदे बालों में रुसी काफी तेजी से फैलती है।
यह भी पढ़ें- लड़की के इन अंगों पर तिल भी कहते हैं बहुत कुछ, जानकर रह जाएंगे हैरान
खुजली
अगर आप अपने बालों को समय के हिसाब से नहीं धोते हैं तो आपके बाल बेजान रुखे नजर आने लगते हैं इतना ही नहीं इससे आपके बालों में डैंड्रफ की समस्या हो सकती है। साथ ही आपके बालों में जूएं भी पैदा होने लगती है। जिस कारण आपके बालों में खुजली जैसी समस्या होने लगती है।
पतले बाल
बालों को कई दिनों तक ना धोने से बाल पतले और कमजोर नजर आते हैं। साथ ही बाल चिपचिपे भी हो जाते हैं। और बाल पतले दिकने लगते हैं। इसलिए यह बेहज जरूरी है कि अपने बालों को अपने बालों को हफ्ते में दो बार धोया करें।