बाथटब में मिली थी डेड बॉडी, जल्‍द रिलीज होगी एक्‍ट्रेस पर बनी डॉक्युमेंट्री

लॉस एंजेलिस| अमेरिकी गायिका व अभिनेत्री व्हिटनी ह्यूस्टन के जीवन और करियर पर बनी डॉक्युमेंट्री ‘व्हिटनी’ अमेरिका में छह जुलाई को रिलीज होगी।

व्हिटनी ह्यूस्टन

वेबसाइट ‘वैराइटी डॉट कॉम’ के मुताबिक, प्रोडक्शन कंपनी रोडसाइड अट्रैक्शंस के अध्यक्षों हॉवर्ड कोहेन व एरिक डी आरबेलोफ और माइक्रोमैक्स के सीईओ बिल ब्लॉक ने इसकी घोषणा की।

केविन मैक्डोनाल्ड की इस डॉक्युमेंट्री में ह्यूस्टन के निजी और सार्वजनिक जीवन के बारे में दिखाया गया है। इसमें दिवंगत गायिका की रिलीज नहीं हुई गानों की फुटेज, लाइव प्रस्तुतियों के साथ ही अतीत की कई नई झलकियां दिखाई जाएंगी।

यह भी पढ़ें:  दयाबेन ने आखिरकार शो को कह ही दिया टाटा, बाय-बाय!

यह भी पढ़ें:   पैडमैन को पटखनी देकर साल की दूसरी कमाऊ फिल्‍म बनी ‘#SKTKS’

मैक्डोनाल्ड ने कहा, “व्हिटनी एक इंटीमेट पारिवारिक कहानी है, जो एक महिला के नए पहलू को दिखाती है, जिसे यहां तक कि उनके सबसे बड़े प्रशंसक भी कभी नहीं जान पाए।”

ह्यूस्टन का फरवरी 2012 में निधन हो गया था। वह एक होटल रूम के बाथटब में मृत पाई गई थीं।

LIVE TV